Top Selling Car: अगस्त में मारुति की ये SUV पड़ी क्रेटा, पंच, स्विफ्ट, वैगनआर पर भारी; बन गई नंबर-1

Maruti Suzuki Brezza Top Selling Car in August 2024: पिछले महीने यानी अगस्त में टॉप-10 कारों में जिन मॉडल का दबदबा देखने को मिला उसमें सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी के 6 मॉडल शामिल हैं। इतना ही नहीं, लगभग 4 से 5 महीने के बाद इस लिस्ट को टॉप करने का काम भी मारुति ने ही किया। पिछले महीने जिस कार का दबदबा देखनो को मिला वो मारुति ब्रेजा है। ब्रेजा की कुल 19,190 यूनिट बिकीं। इस तरह, ब्रेजा ने हुंडई क्रेटा, टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट और वैगनआर जैसे मॉडल को नंबर-1 पोजीशन से हटा दिया। ब्रेजा के लिए ये पहला मौका है जब वो इस पोजीशन पर पहुंची।

ये ब्रेजा के लिए पहला मौका है जब वो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। अगस्त में बिकने वाली टॉप-10 कारों की तो मारुति ब्रेजा की 19,190 यूनिट, मारुति अर्टिगा की 18,580 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 16,762 यूनिट, मारुति वैगनआर की 16,450 यूनिट, टाटा पंच की 15,642 यूनिट, मारुति स्विफ्ट की 12,844 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 12,723 यूनिट, मारुति बलेनो की 12,485 यूनिट, मारुति फ्रोंक्स की 12,387 यूनिट और टाटा नेक्सन की 12,289 यूनिट बिकीं। टॉप-10 की लिस्ट में किआ, होंडा और टोयोटा के किसी भी मॉडल को जगह नहीं मिली।
मारुति ब्रेजा का इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस
>> इसमें K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।
>> ब्रेजा में 360 डिग्री कैमरा दिया है, जो मल्टी इन्फॉर्मेशन देता है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।
>> कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS