Maruti Celerio: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा मांग वाली कार ब्रांड बन चुका है। नवंबर 2024 में मारुति ने कुल 1,41,312 गाड़ियों की बिक्री की। खासतौर पर मारुति की किफायती हैचबैक जैसे Baleno, Wagon R और Celerio की जबरदस्त मांग देखी गई। ये कारें न केवल किफायती हैं, बल्कि बेहतरीन माइलेज भी देती हैं।
Maruti Celerio की बिक्री
नवंबर 2024 में Maruti Celerio की बिक्री 2,379 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 2,215 यूनिट्स था। इस तरह Celerio ने बिक्री में 7% की वृद्धि दर्ज की। यह हैचबैक अपनी सस्ती कीमत, शानदार माइलेज और आकर्षक डिजाइन के लिए लोकप्रिय है। इसमें CNG और पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं। अगर आप डेली रनिंग के लिए एक किफायती और भरोसेमंद कार तलाश रहे हैं, तो Maruti Celerio एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Maruti Celerio प्राइस और वेरिएंट
मारुति सिलेरियो की कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू है, जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपए है। यह 8 वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
1) वेरिएंट्स: भारत में सिलेरियो के LXi, VXi, और ZXi जैसे स्टैंडर्ड वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा VXi AMT और ZXi AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प भी मिल रहे हैं। जो ग्राहक और अधिक प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं, उनके लिए ZXi Plus और ZXi Plus AMT वेरिएंट्स मौजूद हैं। साथ ही, किफायती ईंधन विकल्प की तलाश करने वालों के लिए VXi CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है।
2) कलर ऑप्शंस: Maruti Celerio छह कलर ऑप्शंस में आती है, जिसमें सॉलिड फायर रेड, मैटेलिक ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल ब्लुइश ब्लैक, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, और पर्ल आर्कटिक व्हाइट शामिल हैं। ये कलर ऑप्शंस इसे स्टाइलिश और व्यक्तिगत पसंद के अनुरूप बनाते हैं।
ये भी पढ़ें...ऑस्ट्रेलियन क्रैश टेस्ट में Swift की निकल गई हवा! सेफ्टी को लेकर मिली सिर्फ 1* रेटिंग
Maruti Celerio इंजन और माइलेज
सिलेरियो में 1.0 लीटर K-Series डुअल जेट पेट्रोल इंजन और CNG इंजन के विकल्प मिलते हैं।
1) पेट्रोल इंजन: 67hp पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।
2) CNG इंजन: 57PS पावर और 82Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
3) माइलेज: Maruti Celerio का पेट्रोल वेरिएंट शानदार माइलेज देता है, जो 25.24 से 26.68 किमी/लीटर तक है। वहीं, CNG वेरिएंट की बात करें तो यह और भी अधिक किफायती है, जिसमें माइलेज 34 किमी/किलोग्राम तक मिलता है।
ये भी पढ़ें...31 दिसंबर के बाद महंगी हो जाएगी ये SUV, अभी सिर्फ 5.99 लाख रुपए कीमत
Maruti Celerio फीचर्स और सेफ्टी
नई Celerio में आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है। इसमें आराम और आधुनिकता के लिए 7-इंच टचस्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, और मैनुअल एसी जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इन फीचर्स से कार को ड्राइविंग के अनुभव को और भी सुविधाजनक और सहज बनाते हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), हिल होल्ड असिस्ट, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।
(मंजू कुमारी)