Maruti Fronx: मारुति ने इस SUV का वेलोसिटी एडिशन लॉन्च किया, कीमत 7.29 लाख रखी; ये सबसे सस्ता वैरिएंट

Maruti Fronx Velocity Edition
X
Maruti Fronx Velocity Edition
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी फ्रोंक्स SUV का वेलोसिटी एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया कि वो इसके सभी 14 ट्रिम्स का वेलोसिटी एडिशन पेश कर रही है।

Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition: मारुति सुजुकी ने अपनी फ्रोंक्स SUV का वेलोसिटी एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया कि वो इसके सभी 14 ट्रिम्स का वेलोसिटी एडिशन पेश कर रही है। फ्रोंक्स 1.2L वेलोसिटी एडिशन सिग्मा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपए तय की गई है। ये कीमत लिमिटेड टाइम के लिए होगी। फ्रोंक्स में 1.2L इंजन और 1.0L टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे। फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन में कंपनी ने कई एक्सेसरीज को शामिल किया है।

फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन की खास बातें

  • फ्रोंक्स 1.2L वेलोसिटी एडिशन में फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश (ब्लैक + रेड), हेड लैंप गार्निश, व्हील आर्क गार्निश और फ्रंट ग्रिल गार्निश - सिग्मा ट्रिम में ऑपुलेंट रेड है, जबकि अन्य वैरिएंट (डेल्टा, डेल्टा+ और डेल्टा+ (O)) में बॉडी साइड मोल्डिंग - रेड इंसर्ट, रियर बंपर पेंटेड गार्निश - ब्लैक + रेड, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, रेड डैश डिजाइनर मैट, रियर अपर स्पॉयलर एक्सटेंडर - ब्लैक + रेड, डोर वाइजर प्रीमियम, ORVM कवर - रेड डैश फिनिश और बैक डोर गार्निश दी है।
  • डेल्टा+, अल्फा और जेटा ट्रिम्स में फ्रोंक्स टर्बो 1.0L वेलोसिटी एडिशन में एक्सटीरियर स्टाइलिंग किट - ग्रे + रेड, डोर वाइजर प्रीमियम, फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश - ब्लैक + रेड, ORVM कवर - रेड डैश फिनिश, हेड लैंप गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग - रेड इंसर्ट, रियर बंपर पेंटेड गार्निश - ब्लैक + रेड, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, 3D बूट मैट, रियर अपर स्पॉइलर एक्सटेंडर - ब्लैक + रेड, व्हील आर्क गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश - ऑपुलेंट रेड और बैक डोर गार्निश जैसे फीचर्स दिए हैं।

फ्रोंक्स का इंजन और माइलेज
इस कॉम्पैक्ट SUV में 1.0L K-सीरीज बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ जुड़ा है। एक अन्य ऑप्शन 1.2L K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी का S-CNG का दावा है कि यह 28.51 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है।

फ्रोंक्स के फीचर्स और सेफ्टी
फ्रोंक्स के फीचर्स की बादत करें जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और 9-इंच HD स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है जो वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड लिमिटर्स के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर अलर्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story