Maruti Suzuki First Manufacturer To Make 2 Million Units In Year: मारुति सुजकी ने इस साल एक और नया माइलस्टोन सेट कर लिया है। कंपनी ने हरियाणा के मानेसर प्लांट के साथ 2 मिलियन यानी 20 लाख यूनिट के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस शानदार मुकाम को उसने 7-सीटर अर्टिगा की यूनिट के साथ हासिल किया है। कंपनी एक कैलेंडर ईयर में 20 लाख व्हीकल का प्रोडक्शन करने वाली देश की पहली कंपनी भी बन गई है। बता दें कि बीते महीनों में अर्टिगा और स्विफ्ट कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही हैं।
हरियाणा प्लांट में 60% प्रोडक्शन किया
कंपनी ने अपने प्रोडक्शन डेटा को लेकर बताया कि 17 दिसंबर को उसने 20 लाख व्हीकल में से करीब 60% का प्रोडक्शन हरियाणा और 40% का प्रोडक्शन गुजरात में किया गया। इसमें बलेनो, फ्रोंक्स, अर्टिगा, वैगनआर और ब्रेजा इस साल कंपनी तैयार किए गए टॉप-5 व्हीकल रहे। मारुति सुजुकी ने नवंबर में 1,81,531 यूनिट की बिक्री में साल-दर-साल 10% की ग्रोथ हासिल की है।
ये भी पढ़ें... किआ की इस कार की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू, इतने रुपए का टोकन अमाउंट ले रहे डीलर
प्रोडक्शन कैपेसिटी 40 लाख तक बढ़ाई
हरियाणा और गुजरात की फैसिलिटी की कम्बाइंड प्रोडक्शन कैपेसिटी 2.35 मिलियन यूनिट की है। भारत और दुनिया में बढ़ती डिमांड की उम्मीद करते हुए मारुति ने कैपेसिटी को 4 मिलियन (40 लाख) यूनिट तक बढ़ाने की योजना बनाई है। मारुति सुजुकी 1 मिलियन (10 लाख) यूनिट की ईयरली कैपेसिटी वाली एक और ग्रीनफील्ड फैसिलिटी की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी लोकेशन ढूंढ रही है।
ये भी पढ़ें... 1 जनवरी से महंगा हो जाएगा ये फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, आपकी जेब पर इतना बोझ बढ़ जाएगा
मेक इन इंडिया मॉडल की दुनियाभर में डिमांड
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डारेक्टर और CEO, हिसाशी टेकाउची ने कहा कि 20 लाख प्रोडक्शन का माइलस्टोन भारत की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और 'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह उपलब्धि हमारे सप्लायर्स और डीलर्स के साथ-साथ आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, राष्ट्र निर्माण का समर्थन करने और भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को आत्मनिर्भर और ग्लोबल कॉम्पटीटिव की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
(मंजू कुमारी)