2024 Jimny Recalls: मारुति जिमनी एसयूवी के लिए जारी हुआ रिकॉल, फ्री में किंग पिन असेंबली बदलेगी कंपनी

2024 Jimny Recalls: मारुति जिमनी एसयूवी में सामने आई समस्या को ठीक करने के लिए कंपनी ने प्रभावित गाड़ियों में किंग पिन असेंबली मुफ्त में रिप्लेस करने का ऐलान किया है।;

By :  Desk
Update:2024-12-08 22:27 IST
2024 Jimny Maruti Suzuki Recalls2024 Jimny Maruti Suzuki Recalls
  • whatsapp icon

2024 Jimny Recalls:मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोडर एसयूवी Jimny के लिए एक महत्वपूर्ण रिकॉल जारी किया है। कंपनी की सर्विस एडवाइजरी के मुताबिक, जिमनी के सभी वेरिएंट्स इस रिकॉल में शामिल किए गए हैं। यह कदम ब्रेक लगाने के दौरान महसूस होने वाले कंपन की शिकायतों के बाद उठाया गया है।

Maruti Jimny में क्या है समस्या?
मारुति ने पाया है कि जिमनी के फ्रंट एक्सल की किंग पिन असेंबली में खराबी है, जिसके चलते 80 किमी/घंटा की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के दौरान इसमें कंपन महसूस होता है। यह कंपन स्टीयरिंग व्हील के जरिए महसूस किया जा सकता है और एसयूवी  की स्पीड 60 किमी/घंटा तक आने के बाद कंपन गायब हो जाता है। हालांकि, 60 किमी/घंटा से कम रफ्तार पर यह समस्या नहीं आती है।

ये भी पढ़ें...पैनोरमिक सनरूफ के साथ जल्द लॉन्च होगी धांसू SUV, Tata Nexon से होगा मुकाबला  

Maruti Suzuki ने उठाया कदम
जिमनी एसयूवी में सामने आई इस समस्या को ठीक करने के लिए मारुति प्रभावित गाड़ियों में किंग पिन असेंबली मुफ्त में रिप्लेस करेगी।
ग्राहकों से संपर्क: कंपनी जल्द ही रिप्लेसमेंट के लिए ग्राहकों से संपर्क करेगी।
ग्राहकों को सलाह: अगर ग्राहक से संपर्क नहीं किया जाता है, तो उन्हें नजदीकी Maruti Suzuki डीलरशिप से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

Jimny की परफॉर्मेंस और मुकाबला
Maruti Suzuki Jimny भारत में लंबे इंतजार के बाद लॉन्च की गई थी और यह महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है। जिसमें 102 बीएचपी का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मौजूद हैं। अपनी ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ यह एक भरोसेमंद एसयूवी है।

ये भी पढ़ें...महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने वाली Innova Hycross की कीमतें बढ़ीं, जानें लेटेस्ट प्राइस

ग्राहकों को इस रिकॉल के बारे में जागरूक रहना चाहिए और अपनी गाड़ी की मरम्मत के लिए कंपनी से संपर्क करना चाहिए। यह रिकॉल Maruti Suzuki की गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

(मंजू कुमारी)

Similar News