Logo

Maruti Swift vs Tata Punch: भारतीय कार बाजार में हैचबैक और कॉम्पैक्ट  SUV सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। इस कड़ी में Maruti Swift और Tata Punch ग्राहकों की पहली पसंद बनकर उभरी हैं। एक तरफ Swift अपनी बेहतरीन माइलेज और प्रीमियम फीचर्स के लिए जानी जाती है, तो दूसरी तरफ Punch अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और SUV जैसी रोड प्रेजेंस के कारण वाहवाही लूट रही है। आइए इन दोनों गाड़ियों का विस्तार से कंपेरिजन करते हैं।

Maruti Swift vs Tata Punch: इंजन 

Swift का हाइब्रिड इंजन इसे माइलेज के मामले में Punch से काफी आगे ले जाता है। हालांकि, Punch का परफॉर्मेंस भी डेली ड्राइविंग के लिए शानदार है।

  • Maruti Swift: नई स्विफ्ट में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी पावर लगभग 90PS और 113Nm का टॉर्क है। इसमें हाइब्रिड तकनीक शामिल है, जो ईंधन खपत को कम कर 35-40 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलती है।
  • Tata Punch: टाटा पंच में भी 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी पावर 86PS और 113Nm का टॉर्क है। इसमें आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलती है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह मैनुअल और AMT विकल्पों के साथ उपलब्ध है। 

Maruti Swift vs Tata Punch: डिज़ाइन 
अगर आपको SUV जैसा दमदार लुक और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस चाहिए, तो Punch बेहतर है। वहीं, Swift प्रीमियम फील और स्पोर्टी डिज़ाइन चाहने वालों के लिए है।

  • Maruti Swift का डिज़ाइन हमेशा से स्पोर्टी और प्रीमियम रहा है। इसमें लो ग्राउंड क्लीयरेंस (163 मिमी) मिलता है, जो हाईवे ड्राइविंग के लिए उपयुक्त है। इंटीरियर में प्रीमियम टच दिया गया है, जिसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • Tata Punch का डिज़ाइन SUV से प्रेरित है और यह मजबूत और बोल्ड लुक देता है। इसमें 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो खराब सड़कों और ऑफ-रोडिंग के लिए उपयुक्त है। इसका केबिन मजबूत और प्रैक्टिकल है, हालांकि इसमें प्रीमियम फील कम है।

ये भी पढ़ें...कंपनी ने इस SUV का रेड डार्क एडिशन किया लॉन्च, जानिए कितनी रखी कीमत

Maruti Swift vs Tata Punch: फीचर्स 
Swift कम्फर्ट और ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए बेहतर है, जबकि Punch सेफ्टी और प्रैक्टिकल फीचर्स में आगे है।

  • Maruti Swift में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडोज (फ्रंट और रियर), एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर ईंधन दक्षता जैसे फीचर शामिल हैं। जबकि Tata Punch में 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग, आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, ईको और सिटी ड्राइविंग मोड की सुविधाएं मिलती हैं। 

Maruti Swift vs Tata Punch: माइलेज
नई Swift में हाइब्रिड तकनीक के साथ 35-40 kmpl तक का माइलेज मिलता है। जबकि टाटा पंच का माइलेज 18-20 kmpl के आसपास है। Swift माइलेज के मामले में Punch से दोगुना बेहतर साबित होती है।

ये भी पढ़ें...मार्केट में आने वाला है इस 7-सीटर का फेसलिफ्ट मॉडल, कंपनी EV वर्जन भी लॉन्च करेगी

Maruti Swift vs Tata Punch: कीमत और वेरिएंट्स
Maruti Swift की शुरुआती कीमत ₹8.25 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसमें 5-सीटर सेटअप और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है। दूसरी ओर, Tata Punch की शुरुआती कीमत ₹6 लाख (एक्स-शोरूम) है। पंच की कीमत इसे बजट-फ्रेंडली विकल्प बनाती है। अगर आपका बजट कम है, तो Punch बेहतर है। वहीं, Swift अपनी हाइब्रिड तकनीक और माइलेज के लिए प्रीमियम कीमत के साथ आती है। अगर आपको चाहिए सेफ्टी, दमदार SUV डिज़ाइन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी, तो Tata Punch एक बेहतर विकल्प है।

(मंजू कुमारी)