Logo
Auto Expo 2025: मर्सिडीज-बेंज ईक्यू टेक्नोलॉजी के साथ जी 580, ईक्यूएस एसयूवी 680 नाइट सीरीज, एलडब्ल्यूबी ई-क्लास 450 4मैटिक, एएमजी एसएल 55 4मैटिक+ और एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस भी पेश करेगी।

Auto Expo 2025: मर्सिडीज-बेंज इंडिया आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास पेश करेगी। इस कॉन्सेप्ट कार को पहली बार सितंबर 2023 में शोकेस किया गया था और अब यह भारत में अपनी शुरुआत करेगी। यह इवेंट दिल्ली के ऑटो एक्सपो में 2025 के मुख्य आकर्षणों में से एक होगा। कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास नेक्स्ट जनरेशन सीएलए मॉडल के लिए एक प्लेटफॉर्म होगी, जिसे पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा।
 
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा- "भारत मोबिलिटी शोकेस मर्सिडीज-बेंज की प्रतिष्ठित लग्जरी स्थिति को दर्शाने का एक मंच होगा, जिसमें बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) की आक्रामक रणनीति और तकनीकी नेतृत्व शामिल है।" उन्होंने आगे कहा कि यह इवेंट डिज़ाइन, इनोवेशन और स्थिरता के नए मानक स्थापित करने के लिए आदर्श होगा।

Concept CLA क्लास की खासियतें
कॉन्सेप्ट सीएलए को मर्सिडीज मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (एमएमए) प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसका बाहरी हिस्सा अत्याधुनिक है, जबकि कैबिन टिकाऊ सामग्री के उपयोग पर केंद्रित है।

  • EV वैरिएंट: 85 kWh बैटरी पैक के साथ आएगा और 268 बीएचपी पावर देने वाली रियर-एक्सल मोटर से लैस होगा। इसकी रेंज 750 किमी से अधिक होने का वादा किया गया है।
  • पेट्रोल-डीजल ऑप्शन: 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 134 बीएचपी, 161 बीएचपी और 188 बीएचपी के पावर आउटपुट प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें...महिंद्रा ऑटो एक्सपो में पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे धांसू फीचर्स और रेंज

IQ टेक्नोलॉजी के साथ अन्य कारें
मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक जी-वेगन (जी 580) को भी एक्सपो में दिखाया जाएगा। यह 116 kWh बैटरी पैक के साथ आती है और एक बार चार्ज करने पर 473 किमी की रेंज प्रदान करती है। वहीं, इस इवेंट में मर्सिडीज-मायबाक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज़ भी पेश की जाएगी। इसमें ब्लैक-आउट डिज़ाइन, डार्क क्रोम एलिमेंट्स, और रियर रूफ स्पॉइलर जैसे आकर्षक फीचर्स होंगे।

ये भी पढ़ें...नहीं रहे सुजुकी मोटर के पूर्व चेयरमैन ओसामु, भारत में Maruti 800 लॉन्च कर बदल दिया था खेल

मर्सिडीज के पवेलियन में दिखेंगी ये गाड़ियां  
मर्सिडीज-बेंज की ये कारें 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के हॉल 4 में शोकेस होंगी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपने पवेलियन में एलडब्ल्यूबी ई-क्लास 450 4मैटिक, एएमजी एसएल 55 4मैटिक+एएमजी एस 63 ई  परफॉर्मेंस जैसे अन्य मॉडल भी देखने को मिलेंगे। यह इवेंट मर्सिडीज की लग्जरी, तकनीकी नवाचार और स्थिरता की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच होगा।

(मंजू कुमारी)
 

5379487