Mercedes Vision V: इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वैन को देख अपनी उंगली मुंह में दबा लेंगे, लग्जरी की कमी नहीं छोड़ी

Mercedes-Benz Vision V Concept
X
Mercedes-Benz Vision V Concept
शंघाई मोटर शो 2025 में मर्सिडीज-बेंज ने विजन वी कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। ये फ्यूचर की इलेक्ट्रिक वैन बनाने की दिशा में एक कदम है।

Mercedes Benz Vision V Next Gen Luxury Electric Vans Concept: शंघाई मोटर शो 2025 में मर्सिडीज-बेंज ने विजन वी कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। ये फ्यूचर की इलेक्ट्रिक वैन बनाने की दिशा में एक कदम है। यह मर्सिडीज का एक शानदार नया कॉन्सेप्ट है जो आलीशान एक्सटीरियर और लाउंज जैसे इंटीरियर के साथ इस इलेक्ट्रिक वैन को बेहद शानदार बनाता है। मौजूदा मॉडल की बात करें तो, यह जुलाई 2024 में शुरू हुआ और भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। नया विजन वी कॉन्सेप्ट एक बिल्कुल नया व्हीकल है, जो मर्सिडीज के नए VAN.EA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

Mercedes-Benz Vision V Concept
Mercedes-Benz Vision V Concept

मर्सिडीज-बेंज विजन वी कॉन्सेप्ट के फीचर्स

>> बात करें इस कॉन्सेप्ट वैन के डिजाइन की तो सामने की तरफ, अब एक बड़ी बंद ग्रिल मिलती है जो लाइटिंग से सजी है। निचले बम्पर में अग्रेसिव लाइन हैं और इसे मर्सिडीज का क्लासिक हुड से सजाया गया है। हेडलाइट्स एक लाइट बार से जुड़ी हुई हैं और वे इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ पारंपरिक स्थिति में हैं जो तीन-बिंदु वाले स्टार फैशन में आकार में हैं। सिल्हूट एक वी-क्लास का है, लेकिन खिड़की का एरिया ऐसा दिखता है जैसे यह एक विस्तारित व्हीलबेस पूर्ण आकार की सैलून कार का हो।

ये भी पढ़ें... पहली बार भारत में नजर आया बुलेट प्रूफ साइबर ट्रक, ट्रक के ऊपर लोड होकर निकलता दिखा

>> खिड़की का एरिया मेबैक लुक के लिए मोटे क्रोम एलिमेंट से घिरा हुआ है। इसके अलावा मेबैक जैसा एलॉय व्हील डिजाइन है जो बहुत ही शानदार दिखता है। पीछे की तरफ थोड़ा पोलराइजेशन है, क्योंकि यह पूरी तरह से एक क्वाड LED टेल लाइट सिग्नेचर से घिरा हुआ है। मर्सिडीज लोगो के नीचे विजन वी लेटरिंग देख सकते हैं। छत पर सोलर पैनल लगे हैं और हम रियर बम्पर और फ्रंट बम्पर पर भी क्रोम की भारी खुराक देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें... भारत में इस हाइड्रोजन कार की ट्रायल शुरू, कंपनी 2 साल तक इतने किमी करेगी टेस्टिंग

सेकेंड रो में लाउंज भी मिलेगा
बात करें इसके इंटीरियर को तो केबिन को हवादार अपील के लिए व्हाइट थीम दी गई है और अन्य मर्सिडीज व्हीकल की तरह ही इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैशबोर्ड पर ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट का बोलबाला है। खास बात यह है कि डोर पैनल और आर्मरेस्ट एरिया ट्रांसपेरेंट हैं, जो स्पीकर को दिखाते हैं। मर्सिडीज-बेंज विजन वी कॉन्सेप्ट पूरी तरह से अलग है और इसमें सेकेंड रो के पैसेंजर के लिए लाउंज बनाया गया है। शुरुआत के लिए, दूसरी रो में बहुत जगह है और यह 65-इंच 4K सिनेमा स्क्रीन के साथ पहली रो से अलग है। सीटों में सभी प्रकार के फीचर्स मिलते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story