Mercedes MPV: मर्सिडीज ने दिखाई नए अल्ट्रालग्जरी कॉन्सेप्ट मॉडल की झलक, जानें क्या है नया?

Mercedes Ultraluxurious Concept Model MPV
X
Mercedes Ultraluxurious Concept Model MPV
Mercedes MPV: मर्सिडीज ने अपने अल्ट्रालग्जरी कॉन्सेप्ट मॉडल Vision V में पारंपरिक वैन जैसी बॉक्सी प्रोफाइल को बनाए रखते हुए आधुनिक डिजाइन एलिमेंट्स शामिल किए हैं।

Mercedes MPV: मर्सिडीज-बेंज ने ऑटो शंघाई 2025 में अपने नवीनतम कॉन्सेप्ट मॉडल Vision V की झलक दिखाई है। इसमें इलेक्ट्रिक वैन कंपनी की अगली पीढ़ी की वी-क्लास नजक आती है। Vision V को मर्सिडीज के नए वैन इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर (VAN.EA) पर डेवलप किया है— एक प्लेटफॉर्म जिसे पहली बार 2023 में पेश किया गया था और जो 2026 से शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक वैन सीरीज़ की आधारशिला बनेगा।

डिजाइन: फ्यूचरिस्टिक लुक और मिनिमलिस्ट स्टाइल
Vision V में पारंपरिक वैन जैसी बॉक्सी प्रोफाइल को बनाए रखते हुए आधुनिक डिजाइन एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। इसके फ्रंट में एलईडी हेडलाइट्स को एक लाइट बार और रोशनी वाले मर्सिडीज लोगो से जोड़ा गया है, जबकि ग्रिल को नए स्टाइल और क्रोम एक्सेंट के साथ रिफ्रेश किया गया है। रियर साइड पर, बड़ी ग्लास पैनल के साथ सिंगल टेललाइट स्ट्रिप और मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन इसे एक प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें...भारत में इस हाइड्रोजन कार की ट्रायल शुरू, कंपनी 2 साल तक इतने किमी करेगी टेस्टिंग

इंटीरियर: लग्ज़री और टेक्नोलॉजी का मेल
Vision V का असली कमाल इसके इंटीरियर में है। यह 4-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आता है जिसमें व्हाइट थीम पर बेस्ड, अल्ट्रा-लक्स कैबिन दिया गया है। डैशबोर्ड पर EQS जैसी सुपरस्क्रीन डिस्प्ले फैली हुई है, जिसे गोलाकार एसी वेंट्स और ट्रांसपेरेंट सेंटर कंसोल कॉम्प्लीमेंट करते हैं। दरवाजों पर ट्रांसपेरेंट पॉकेट्स दिए गए हैं और स्टीयरिंग व्हील भी यूनिक डिज़ाइन के साथ आता है।

रियर सेक्शन: एंटरटेनमेंट और कंफर्ट का नया लेवल
पीछे की सीटों में एक 65-इंच रिट्रैक्टेबल 4K डिस्प्ले दी गई है, जिसमें गेमिंग और कराओके जैसी सुविधाएं हैं। यह सिस्टम 42-स्पीकर डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम से जुड़ा है। पीछे की विंडो में स्मार्ट ग्लास तकनीक है, जो पारदर्शी और अपारदर्शी मोड्स के बीच बदल सकती है। सीटों को पूरी तरह बिस्तर में बदला जा सकता है और सेंटर कंसोल में फोल्डिंग टेबल और इन्फोटेनमेंट टचपैड भी शामिल हैं, जिसे शतरंज बोर्ड में भी बदला जा सकता है।

ये भी पढ़ें...अप्रैल के आखिर में लॉन्च होगी नई हंटर 350, जानें क्या होंगे धांसू फीचर्स?

पावरट्रेन और लॉन्च टाइमलाइन
हालांकि Vision V के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मर्सिडीज़ इसे 2026 तक प्रोडक्शन में लाने की योजना बना रही है। लॉन्च के बाद यह मॉडल लेक्सस LM और टोयोटा वेलफायर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Vision V न सिर्फ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की झलक पेश करता है, बल्कि यह बताता है कि आने वाले समय में लग्ज़री वैन सेगमेंट किस दिशा में बढ़ रहा है। अगर मर्सिडीज़ इस कॉन्सेप्ट के कुछ एलिमेंट्स भी प्रोडक्शन वर्जन में शामिल करती है, तो यह वैन सेगमेंट में गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story