Logo
Luxury SUV: मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 SUV को ब्रांड की इलेक्ट्रिक SUV लाइन-अप में EQE 500 SUV के ऊपर लिस्ट किया जाएगा।

Luxury SUV: मर्सिडीज-बेंज इंडिया 5 सितंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EQS Maybach की कीमतों का ऐलान करने वाली है। इस एसयूवी की शुरुआत पिछले साल चीन में हुई थी और अब यह भारत में Mercedes-Maybach GLS SUV के साथ शामिल होगी। यह Mercedes-Maybach की ग्लोबल फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसमें स्टैंडर्ड EQS SUV के मुकाबले कई खास Maybach-विशिष्ट डिज़ाइन, फीचर्स और तकनीकी अपग्रेड्स दिए गए हैं।

मर्सिडीज-मेबैक EQS SUV डिज़ाइन
Maybach EQS SUV के बाहरी हिस्से में क्रोम हाइलाइट्स और कई Maybach लोगो दिए गए हैं। फ्रंट में एक बड़ा ब्लैक पैनल है, जो ग्रिल जैसा दिखता है और इसमें ADAS के लिए रडार सेंसर हैं। ग्रिल के ऊपरी हिस्से पर क्रोम में "Maybach" लिखा हुआ है। साइड में विंडो की लाइन और B-पिलर पर क्रोम दिया गया है और D-पिलर पर भी Maybach का लोगो है। व्हील्स के लिए 21- या 22-इंच के अलॉय और फोर्ज्ड व्हील्स का विकल्प मिलता है, जिन पर Maybach की लेटरिंग होती है। इसके साथ ही, इसमें फैक्ट्री-फिटेड इल्यूमिनेटेड रनिंग बोर्ड्स भी हैं।

Mercedes-Maybach EQS SUV फीचर्स
Maybach EQS SUV का डैशबोर्ड स्टैंडर्ड EQS SUV जैसा ही है, लेकिन इसमें तीन स्क्रीन दी गई हैं, जो Maybach-स्पेशल ग्राफिक्स के साथ आती हैं। रियर सीट्स के लिए एंटरटेनमेंट पैकेज के तहत दो 11.6-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं और इसमें MBUX टैबलेट भी शामिल है, जिसे कार के बाहर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Mercedes-Maybach EQS SUV की पावरट्रेन
Mercedes-Maybach EQS SUV विदेशों में दो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसका केवल टॉप-स्पेक 680 वेरिएंट लॉन्च होगा। इसमें 4Matic AWD टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड के रूप में दी गई है, जो 658hp और 950Nm का आउटपुट देती है। यह एसयूवी 600 किमी (WLTP) की रेंज देती है और 0-100kph की स्पीड को 4.4 सेकंड में पकड़ सकती है, इसकी टॉप स्पीड 210kph है। इसकी लॉन्च के आसपास और ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487