Logo
Astor Blackstorm vs Creta Knight: एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म की शुरुआती कीमत 13.45 लाख रुपए है, जबकि हुंडई क्रेटा केनाइट का प्राइस 14.51 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

Astor Blackstorm vs Creta Knight: एमजी मोटर इंडिया ने कुछ दिन पहले अपनी Astor SUV का Blackstorm Edition लॉन्च किया है, जो इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद हुंडई क्रेटा Knight Edition को टक्कर देने वाली है। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन एमजी के अन्य उत्पादों जैसे Gloster और Hector में पहले ही पेश किया जा चुका है। इसी तरह, Creta Knight भी Hyundai के लिए नया नहीं है और इस बार इसमें 21 से ज्यादा नए एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव किए गए हैं। आइए, इन दोनों एसयूवी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1) कीमत:
हाल ही में लॉन्च हुई MG Astor Blackstorm की शुरुआती कीमत 13.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि Hyundai Creta Knight Edition की कीमत 14.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

2) डिजाइन:

  • MG Astor Blackstorm को पूरी तरह ब्लैक आउट थीम में पेश किया गया है। इसके डार्क लुक में रेड ब्रेक कैलीपर्स के साथ एलॉय व्हील्स, हेडलाइट्स, बंपर और ग्रिल के साथ ब्लैक आउट एलिमेंट्स शामिल हैं। इसके दोनों तरफ फेंडर पर Blackstorm बैज भी लगाया गया है।
  • वहीं, Creta Knight Edition में भी ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल है, साथ ही हुंडई लोगो को भी ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स, नाइट एम्बलम और रेड ब्रेक कैलीपर्स के साथ अन्य एक्सेसरीज जैसे ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, सी-पिलर गार्निश, रूफ रेल, रियर स्पॉइलर और ब्लैक ORVM शामिल हैं।

3) इंटीरियर:

  • MG Astor Blackstorm में टक्सिडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री और कंट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग दी गई है। आगे की सीटों पर Blackstorm एम्बॉस्ड है, जबकि एसी वेंट्स पर संगरिया रेड एक्सेंट्स हैं। स्टीयरिंग व्हील और डोर ट्रिम्स पर भी रेड स्टिचिंग देखने को मिलती है। इस एडिशन में JBL स्पीकर दिए गए हैं।
  • दूसरी ओर, Hyundai Creta Knight Edition का इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम में है। इसमें ब्लैक लेदर सीट्स पर ब्रास पाइपिंग और स्टिचिंग दी गई है। इसके अलावा, ब्रास कलर के इंसर्ट्स के साथ लेदरेट स्टीयरिंग, गियर शिफ्ट नॉब पर ब्रॉन्ज स्टिचिंग और मेटल पैडल्स भी हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

(मंजू कुमारी)  

 

5379487