Price Hike: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG कॉमेट को खरीदना हुआ महंगा, लेने से पहले देख लें नई लिस्ट

MG Comet Prices Hiked
X
MG Comet Prices Hiked
MG मोटर्स और देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV को खरीदने अब महंगा हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 13,000 रुपए तक का इजाफा किया है।

MG Comet EV Price Hike: MG मोटर्स और देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV को खरीदने अब महंगा हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 13,000 रुपए तक का इजाफा किया है। कॉमेट EV के मार्केट में कुल 5 वैरिएंट आते हैं। कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट की कीमतों में इजाफा नहीं किया है, लेकिन मिड और टॉप वैरिएंट की कीमतों को बढ़ा दिया है। ऐसे में आप भी इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसकी नई कीमतों के बारे में पता होना चाहिए। अच्छी खबर ये है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अभी भी 6.98 लाख रुपए है।

MG Comet Prices Hiked
MG Comet Prices Hiked

MG कॉमेट EV के वैरिएंट वाइज कीमतों की बात करें तो इसके Executive ट्रिम की शुरुआती कीमत 6,98,800 रुपए और Excite ट्रिम की कीमत 7,98,000 ही रहेगी। Excite FC वैरिएंट की पुरानी कीमत 8,33,800 रुपए थी, जो अब बढ़कर 8,44,800 रुपए हो गई है। यानी इसमें 11,000 रुपए का इजाफा हुआ है। Exclusive वैरिएंट की पुरानी कीमत 8,88,000 रुपए थी, जो अब बढ़कर 8,99,800 रुपए हो गई है। यानी इसमें 11,800 रुपए का इजाफा हुआ है। Exclusive FC वैरिएंट की पुरानी कीमत 9,23,800 रुपए थी, जो अब बढ़कर 9,36,800 रुपए हो गई है। यानी इसमें 13,000 रुपए का इजाफा हुआ है।

MG कॉमेट EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है। इसका व्हीलबेस 2010mm है। टर्निंग रेडियस सिर्फ 4.2 मीटर है। इसमें क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, फुल-चौड़ाई वाली LED स्ट्रिप, स्लीक हेडलैंप दिया है। इसमें बड़े आकार के डोर, स्पोर्टी एलॉय व्हील और एक फ्लैट रियर सेक्शन दिया है। इसमें 10.25-इंच की स्क्रीन, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल क्लस्टर दिया है। इसमें म्यूजिक, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मौसम की जानकारी और रीयल-टाइम ट्रैफिक अपडेट की डिटेल मिलेगी।

इसमें 42 पीएस के पावर आउटपुट और 110 एनएम टॉर्क के साथ 17.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है। 3.3 kW चार्जर की मदद से चार्जिंग का समय 10 से 80% के लिए 5 घंटे और 0 से 100% के लिए 7 घंटे है। ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर की रेंज देती है। इसे खासतौर पर शहरी यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें 12 इंच के पहियों के साथ टायर का आकार 145/70 है। फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक मिलते हैं जबकि रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story