MG Cyberster EV: ब्रिटिश कार निर्माता JSW MG भारतीय बाजार में कई सेगमेंट की कारों और एसयूवी की बिक्री करती है। अब कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक सुपरकार MG Cyberster  EV लॉन्च करने की तैयारी में है। यहां आपको इसकी खासियत, बैटरी, मोटर, कलर ऑप्शन और कीमत की जानकारी दी जा रही है। 

MG Cyberster EV की लॉन्चिंग
MG Cyberster EV को भारतीय बाजार में जनवरी 2025 में लॉन्च किए जाने की योजना है। उम्मीद है कि इसे  Auto Expo 2025 के दौरान पेश किया जाएगा। इसके कुछ समय बाद यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
MG Cyberster EV चार आकर्षक रंगों के साथ पेश की जाएगी- English White, Cosmic Silver, Inca Yellow, और Dynamic Red। इन कलर्स के साथ इसका डार्क थीम वाला इंटीरियर इसे एक प्रीमियम और शानदार लुक प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें... Wagon R को पछाड़कर ये मारुति कार बनी नंबर-1, सिर्फ 11 महीने में 1.74 लाख लोगों ने खरीदा

MG Cyberster EV की खासियतें
MG Cyberster EV अपने बटरफ्लाई डोर्स और लो-स्लंग डिजाइन के साथ एक प्रीमियम स्पोर्ट्स कार का अनुभव प्रदान करती है। इसमें LED हेडलाइट्स, 20-इंच के अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड टेललैंप दिए गए हैं, जो इसे आधुनिक और आकर्षक बनाते हैं। ओपन रूफ का फीचर इसे और अधिक स्टाइलिश बनाता है। कार में तीन स्क्रीन डिस्प्ले, 8-स्पीकर वाला Bose ऑडियो सिस्टम और एंड्रॉइड ऑटो एवं एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। दमदार बैटरी और मोटर इसे शानदार परफॉर्मेंस के साथ एक परिपूर्ण इलेक्ट्रिक सुपरकार बनाते हैं।

5 सेकंड में पकड़ेगी 100 kmph स्पीड 

  • MG Cyberster EV में 77 kWh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर 500 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करती है। इसमें दो मोटर ऑप्शन होंगे, जो इसे 500 BHP तक की पावर देंगे।
  • यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 5 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसके टॉप वेरिएंट को यह स्पीड हासिल करने में सिर्फ 3.2 सेकेंड का टाइम लगेगा। इसमें रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें...मार्केट में आने वाली एक और नई पल्सर, कंपनी ने टीजर में दिखाई पहली झलक

MG Cyberster EV संभावित कीमत
MG Cyberster EV फिलहाल यूरोप के कई बाजारों में उपलब्ध है। भारत में इसे CBU (Completely Built Unit) के रूप में लाया जाएगा। अनुमान है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹50 लाख से ₹70 लाख के बीच हो सकती है। इस प्राइस पर MG Cyberster EV का मुकाबला Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और BYD Seal जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।

(मंजू कुमारी)