Logo
मोटर इंडिया ने अपनी एस्टर और हेक्टर SUV के लिए लिमिटेड टाइम के लिए जीरो डाउन पेमेंट स्कीम शुरू की है। ग्राहकों को इसका फायदा 31 दिसंबर, 2024 तक ही मिलेगा।

MG Hector and Astor Now Available With 0 Down Payment: JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी एस्टर और हेक्टर SUV के लिए लिमिटेड टाइम के लिए जीरो डाउन पेमेंट स्कीम शुरू की है। ग्राहकों को इसका फायदा 31 दिसंबर, 2024 तक ही मिलेगा। इस ऑफर के तहत ग्राहक 100% ऑन-रोड प्राइस फंडिंग को EMI में बदल पाएंगे। यानी उन्हें किसी भी तरह का डाउनपमेंट या अन्य कोई अमाउंट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सेल बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई इस योजना में 7 साल तक के लिए ऑटो लोन और एक्सेसरीज के लिए फंडिंग, एक्सटेंड वारंटी और ईयरली मेंटेनेंट कॉन्टैक्ट (AMC) जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलेंगे। खरीदारों को प्रोसेसिंग फीस पर छूट भी मिलेगी।

MG एस्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> इसमें 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन दिया है, जो 102 पीएस का पावर जनरेट करता है। इलेक्ट्रिक मोटर 100 किलोवाट (136 पीएस) जनरेट करती है। नई MG एस्टर हाइब्रिड+ का कम्बाइंड पावर आउटपुट 196 पीएस है। हाइब्रिड SUV को फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम में पेश किया जा रहा है। यह 3-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। एस्टर हाइब्रिड प्लस को 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.7 सेकेंड का वक्त लगता है।

>> इसमें स्लीक LED हेडलैंप और LED DRLs, ब्लैक फिनिश में एक ग्रिल और पॉलीगोनल एयर इनटेक हैं। साइड प्रोफाइल स्पोर्टी, 18-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, मोटी क्लैडिंग और साइड मोल्डिंग से अलग है। हाइब्रिड SUV में विंडोज पर क्रोम गार्निश, क्रोम फिनिश में रूफ रेल और बॉडी-कलर वाले डोर हैंडल हैं। पीछे की तरफ, इसमें ट्राइंगुलर LED टेल लैंप और एक डुअल-टोन बंपर शामिल है। इसमें मल्टी एयरबैग, ऑटोमैटिक लाइट ऑन और रेन सेंसर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।

>> इसमें सेंट्रल लॉकिंग और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल और स्पीड लिमिटर शामिल हैं। ADAS फीचर्स की बात करें तो इसमें पैदल यात्री और साइकिल चालक का पता लगाने के साथ एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट दिया है। इसमें इंटेलिजेंट स्पीड असिस्टेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ई-कॉल इमरजेंसी कॉल सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें... जनवरी में खत्म हो जाएगा साइबरस्टर से सस्पेंस, 580Km की रेंज, 3.2 सेकेंड में 100kmph की स्पीड

MG हेक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> हेक्टर के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 143ps का पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एक अन्य 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170ps का पावर और 350nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड का ऑप्शन मिलता है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में दिया गया है।

>> एमजी हेक्टर प्लस में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ADAS, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें... भारत मोबिलिटी में दिखेंगी इस कंपनी की 2 दमदार कार, इसमें एक EV और दूसरी हाइड्रोजन

>> इसके केबिन में डुअल-टोन अर्गिल ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ एक प्रीमियम फील मिलता है। अन्य फीचर्स में स्मार्ट की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, 17.78 सेमी. एलसीडी स्क्रीन के साथ एक फुल डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो वैरिएंट पावर ड्राइवर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स से लैस है।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487