MG M9 MPV: लॉन्च से पहले डीलर्स के पास पहुंची ये कार, बुकिंग भी हुई शुरू; किआ कार्निवल से होगा मुकाबला

MG M9 Luxury MPV Booking Start: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में M9 इलेक्ट्रिक MPV और साइबरस्टर टू-डोर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार की शुरुआत की। ये दोनों मॉडल आने वाले महीनों में बिक्री के लिए तैयार रहेंगे। इन्हें पूरे भारत में ब्रांड के नए स्थापित 'MG प्रीमियम' डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। MG M9 अब डीलर के पास पहुंच चुकी है जहां से इसे कैमरे में कैद किया गया है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इस लग्जरी MPV का मुकाबला लेटेस्ट किआ कार्निवल से होगा।
MG M9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
>> MG M9 में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी जिसमें बीच की रो में रिक्लाइनिंग ओटोमन सीटें हैं, जो आठ मसाज फंक्शन प्रदान करती हैं। यह डुअल सनरूफ सेटअप, वेंटिलेटेड सीटें और पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर जैसे प्रीमियम इक्युपमेंट से लैस है। MPV में रियर एंटरटेनमेंट पैकेज, ट्रिपल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी हैं।
>> अन्य हाइलाइट्स में 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP), ऑटो होल्ड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), पावर्ड सीटें, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायरलेस चार्जिंग फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें... कंपनी इस कार को शोरूम से नहीं बल्कि ऑनलाइन बेचेगी, डिटेल आ गई सामने
50000 रुपए में बुकिंग शुरू
यह भारतीय बाजार में लॉन्च के करीब है। यह तीन एक्सटीरियर शेड्स कार्डिफ ब्लैक, ल्यूमिनस व्हाइट और मिस्टिक ग्रे में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। आप जो फोटोज देख रहे हैं, वे मिस्टिक ग्रे पेंटजॉब की हैं जबकि छत और खंभे ब्लैक कलर में हैं, जो डुअल कलर का लुक देते हैं। बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके लिए ग्राहकों को 50000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा।
ये भी पढ़ें... फॉक्सवैगन ला रही ये 2 नहीं कार, ऑफिशियल वेबसाइट पर भी हो गईं लिस्टेड
65 लाख हो सकती है कीमत
MG भारतीय बाजार के लिए M9 को एक ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल के रूप में पेश करेगी, जो 90 kWh बैटरी पैक से लैस है। लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV 245 bhp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में लगभग 430Km की WLTP-सर्टिफाइट ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 65 लाख रुपए होने की उम्मीद है। MG दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़, गुरुग्राम, जयपुर, लखनऊ और कोच्चि सहित 13 प्रमुख शहरों में 14 MG सेलेक्ट डीलरशिप खोलेगी।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS