MG Mifa 9 Electric MPV Ahead of Bharat Mobility Expo: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी मीफा 9 इलेक्ट्रिक MPV को भारत में लाने की तैयार कर ली है। दरअसल, कंपनी 17 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसे पेश करेगी। कंपनी ने इससे जुड़ी एक टीजर पहेली जारी की है, जिसमें फैन्स को सुलझाने की चुनौती दी गई है। ब्रांड के प्रीमियम नेटवर्क एमजी सेलेक्ट के तहत शेयर किए गए टीजर में इसके लाइनअप में जोड़ने के संकेत दिए हैं। टीजर में एक गणित की पहेली है, जो उन्हें अपनी प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल का टेस्ट करने के लिए न्यौता भी है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में मैक्सस 9 के रूप में जानी जाती है।

इस मैथ्स के मैसेज के सभी 3 समीकरणों का उत्तर 9 है। सभी के लिए एक उपसर्ग M है, जो इसे सभी 3 मामलों में उत्तर के रूप में M9 बनाता है। MG M9 का अर्थ है मीफा 9 इलेक्ट्रिक MPV। यह रचनात्मक जुड़ाव भारत मोबिलिटी एक्सपो के लिए एमजी की तैयारी का हिस्सा है, जहां कंपनी अपनी लेटेस्ट पेशकश का प्रदर्शन करेगा, जिसमें मीफा 9 भी शामिल है। इसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। एमजी मीफा 9 भारत में लग्जरी MPV एक्सपीरियंस को फिर से डिफाइन करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें... जनवरी में ऑल्टो, सेलेरियो, स्विफ्ट, ब्रेजा खरीदने पर मिलेगा कितना फायदा? यहां जानिए

MG मीफा 9 का डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक MPV के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5.2-मीटर, चौड़ाई 2-मीटर और ऊंचाई 1.8-मीटर है। यह 7 और 8-सीटर दोनों लेआउट में आती है। इसमें हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज के फंक्शन साथ पावर्ड सीट्स और फोल्ड-आउट ओटोमन सीट्स जैसी फीचर्स मिलते हैं। इंटरनेशनल मार्केट में यह हाइब्रिड सेटअप से लैस पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसका इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया जाएगा। मीफा 9 हाल ही में लॉन्च की गई किआ कार्निवल MPV जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

ये भी पढ़ें... दिसंबर में इस SUV को सिर्फ 1 ग्राहक मिला, पिछले 6 महीने से बिक्री में हालत खराब

MG मीफा 9 के फीचर्स
मीफा 9 में फुली-चौड़ाई वाली LED लाइट बार, बंपर पर लगी हेडलैम्प्स, पीछे लाइट बार से जुड़े वर्टिकल ड्रॉप-डाउन टेल-लैंप, पावर्ड रियर-स्लाइडिंग दरवाजे, ट्विन सनरूफ और रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। बात करें मीफा 9 में मिलने वाले बैटरी पैक की तो इसमें 90kWh लिथियम बैटरी के साथ फ्रंट-मोटर, फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप देखने को मिल सकता रहै। यह 245hp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, ये सिंगल चार्ज पर 430Km की रेंज देगी। इस MPV को 65 लाख रुपए की अनुमानित कीमत के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)