MG Mifa 9: विंडसर EV के बाद अब कंपनी ला रही अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV, इतनी होगी रेंज

MG Mifa 9 MPV
X
MG Mifa 9 MPV
MG मोटर्स इंडिया आने वाले दिनों में कई सारे इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसमें एक नाम कंपनी की प्रीमियम MPV मीफा 9 का भी है।

MG Mifa 9 MPV India Launch March 2025: MG मोटर्स इंडिया आने वाले दिनों में कई सारे इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसमें एक नाम कंपनी की प्रीमियम MPV मीफा 9 का भी है। MG इस इलेक्ट्रिक MPV को भारत में मार्च 2025 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 65 लाख रुपए के करीब हो सकती है। कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तेजी से मजबूत हो रही है। कंपनी की ऑल न्यू विंडसर अक्टूबर में देश के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में नंबर-1 कार रही। MG देश की दूसरी सबसे बड़ी ईवी कंपनी बन चुकी है।

भारत में असेंबल होने की उम्मीद
MG MPV मीफा 9 को प्रीमियम रिटेल नेटवर्क MG सेलेक्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। इस डीलरशिप के माध्यम से बिकने वाला पहला मॉडल साइबरस्टर रोडस्टर होगा। इसके तुरंत बाद MG मीफा 9 को लॉन्च किया जाएगा। MPV को पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया था। यह जनवरी, 2025 में होने वाले ऑटो एक्सपो में भी पेश की जाएगी। माना जा रहा है कि MG मीफा 9 इलेक्ट्रिक कार को स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जा सकता है।

MG मीफा 9 का डायमेंशन
इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5.2-मीटर, चौड़ाई 2-मीटर और ऊंचाई 1.8-मीटर है। यह 7 और 8-सीटर दोनों लेआउट में आती है। इसमें हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज के फंक्शन साथ पावर्ड सीट्स और फोल्ड-आउट ओटोमन सीट्स जैसी फीचर्स मिलते हैं। इंटरनेशनल मार्केट में यह हाइब्रिड सेटअप से लैस पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसका इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया जाएगा।

MG मीफा 9 के फीचर्स
मीफा 9 में मिलने वाले बैटरी पैक की तो इसमें 90kWh लिथियम बैटरी के साथ फ्रंट-मोटर, फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप देखने को मिल सकता रहै। यह 245hp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, ये सिंगल चार्ज पर 430Km की रेंज देगी। इसमें फुली-चौड़ाई वाली LED लाइट बार, बंपर पर लगी हेडलैम्प्स, पीछे लाइट बार से जुड़े वर्टिकल ड्रॉप-डाउन टेल-लैंप, पावर्ड रियर-स्लाइडिंग दरवाजे, ट्विन सनरूफ और रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story