MG Motor ने दिया बड़ा झटका: लोकप्रिय MG Hector और Hector Plus एसयूवी की बढ़ाई कीमत, चेक करें Latest Price

MG Hector and Hector Plus price hike: एमजी मोटर ने लोकप्रिय हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की कीमत में क्रमशः ₹22,000 और ₹30,000 तक बढ़ोतरी की है। चेक करें लेटेस्ट प्राइस।;

Update:2024-06-14 13:28 IST
MG Hector ने Hector Plus और Hector मॉडल की कीमत बढ़ाई।MG Hector Hector Plus
  • whatsapp icon

MG Hector and Hector Plus price hike: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी लोकप्रिय हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिसका असर दोनों मॉडलों के टॉप-टियर वेरिएंट पर पड़ेगा। हेक्टर की कीमत में 22,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि हेक्टर प्लस की कीमत में ₹30,000 का इजाफा हुआ है। आइए नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं।

MG Hector की क्या है नई कीमत?
एंट्री-लेवल एमजी हेक्टर स्टाइल पेट्रोल वर्जन के लिए ₹13.99 लाख और डीजल के लिए ₹17.30 लाख पर अपरिवर्तित बनी हुई है। हालांकि, अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल वर्जन की कीमत अब अतिरिक्त ₹16,000-20,000 और डीजल वेरिएंट की कीमत ₹18,000-22,000 तक बढ़ गई है।

कीमत में बढ़ोतरी के बाद MG Hector के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत ₹13.99 लाख से ₹18.43 लाख के बीच है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत ₹17.30 लाख से ₹22.24 लाख के बीच है। ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

MG Hector Plus की नई कीमत
तीन मॉडल में आने वाली Hector Plus की कीमत में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पेट्रोल-मैनुअल वर्जन की कीमत ₹20,000-23,000 बढ़ गई है और पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में ₹24,000-25,000 की वृद्धि हुई है। वहीं, Hector Plus के डीजल वेरिएंट की कीमत अब ₹20,000-30,000 तक महंगे दाम में उपलब्ध है। बेस-लेवल Hector Plus Select Pro वेरिएंट भी इस मूल्य वृद्धि से प्रभावित हुआ है।

MG Hector Plus के पेट्रोल मॉडल की कीमत अब ₹17.30 लाख से शुरू होकर ₹22.93 लाख तक पहुंच गई है। जबकि, डीजल वेरिएंट की कीमत बढ़कर ₹19.82 लाख से लेकर ₹23.08 लाख के बीच हो गई है। ये कीमत एक्स-शोरूम है।

फीचर्स में कोई बदलाव नहीं
कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद, MG मोटर इंडिया ने किसी भी मॉडल में कोई नया फीचर नहीं जोड़ा है। हेक्टर और हेक्टर प्लस में वही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, जिसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है जो 141 ​​bhp और 2.0-लीटर डीजल इंजन 168 bhp जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन पेट्रोल वेरिएंट के लिए 6-स्पीड मैनुअल और CVT बने हुए हैं, जबकि डीजल के लिए 6-स्पीड मैनुअल उपलब्ध है।

Similar News

Zelio E-Mobility