Logo
MG Windsor EV: एसजी विंडसर CUV में सेडान जैसा कंफर्ट और SUV जैसा स्पेस मिलेगा। साथ ही इसमें पैनोरामिक 'इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ' फीचर्स भी दिया गया है।

MG Windsor EV: JSW MG मोटर इंडिया भारत की पहली इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) MG विंडसर को 11 सितंबर को लॉन्च करेगी। MG विंडसर CUV, सेडान जैसा कंफर्ट और SUV जैसा स्पेस प्रदान करेगी, जो इसे एक अनोखा और प्रीमियम व्हीकल बनाती है।

'एयरोग्लाइड डिज़ाइन' के साथ लॉन्च होगी विंडसर 
इसका 'एयरोग्लाइड डिज़ाइन' बेहतरीन क्राफ्ट्समैनशिप और एडवांस एयरोडायनेमिक्स को एक साथ लाता है, जिससे इसकी ड्राइविंग परफॉर्मेंस बेहतर होती है। ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस इस वाहन को कठिन सड़कों पर भी आरामदायक यात्रा का अनुभव देता है।

जानिए MG Windsor EV के शानदार फीचर्स

  • MG विंडसर में 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और सेगमेंट का सबसे बड़ा व्हीलबेस होगा। इसके खास फीचर्स में से एक 15.6 इंच का 'ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले' है, जो एंटरटेनमेंट, नेविगेशन और वाहन सेटिंग्स को कंट्रोल करने का काम करता है। इस बड़े डिस्प्ले से यात्रियों को एक नया इन-कार अनुभव मिलेगा।
  • MG विंडसर में 'इनफिनिटी व्यू ग्लास रूफ' है, जो केबिन में अधिक रोशनी और पैनोरामिक व्यू प्रदान करती है। इसके अलावा 135 डिग्री रिक्लाइन वाली 'एयरो-लाउंज' सीटें यात्रियों को बेहतरीन लग्जरी और आराम का अनुभव देंगी।

CUV शहरी और लॉन्ग ड्राइव्स के लिए परफेक्ट
MG विंडसर ने कच्छ के रण, लेह और उदयपुर जैसे कठिन वातावरण में सफलतापूर्वक टेस्टिंग पूरी की है, जहां इसकी सहनशक्ति और परफॉर्मेंस का दमदार प्रदर्शन हुआ। विंडसर ईवी का लक्ष्य उन ग्राहकों को आकर्षित करना है जो प्रीमियम ड्राइविंग अनुभव और स्टाइल की मांग करते हैं। CUV के ये फीचर्स इसे शहरी और लॉन्ग ड्राइव्स के लिए परफेक्ट व्हीकल बनाते हैं, जो परिवारों को आराम और सुविधा के साथ यात्रा का आनंद देगी।

(मंजू कुमारी)  
 

5379487