Windsor Running Cost: 1Km दौड़ने में आखिर कितने रुपए का आएगा खर्च? खरीदने से पहले जान लीजिए

MG मोटर्स ने अपनी विंडसर EV लॉन्च कर दी है। ये कंपनी के तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए है। ये टाटा पंच EV (10.99 लाख रुपए) और नेक्सन EV (14.49 लाख रुपए) से भी है।

By :  Desk
Updated On 2024-09-12 11:14:00 IST
MG Windsor Running Costs

MG Windsor Running Costs: MG मोटर्स ने अपनी विंडसर EV लॉन्च कर दी है। ये कंपनी के तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए है। ये टाटा पंच EV (10.99 लाख रुपए) और नेक्सन EV (14.49 लाख रुपए) से भी है। हालांकि, विंडसर EV खरीदने वाले ग्राहकों को बैटरी के लिए किराया देना होगा। ऐसे में आप इस इलेक्ट्रिक CUV को खरीदने का प्लान कर रहे हैं। बता दें कि विंडसर EV में 38kWh के बैटरी पैक दिया है। इसकी रेंज 331Km है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें चार ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।

विंडसर EV को 1Km चलाने का खर्च
ग्राहकों को विंडसर EV के लिए 3.50 रुपए प्रति किमी की दर से बैटरी का किराया देना होगा। बैटरी किराए का मिनिमम किराया 1,500Km है। यानी ग्राहक को एक बार रिचार्ज करने पर 5,250 रुपए देने होंगे। ये सिर्फ बैटरी के इस्तेमाल के लिए सिर्फ किराया है। कंपनी अपने चार्जिंग स्टेशन पर फ्री फास्ट चार्जिंग का ऑफर भी दे रही है। यह ऑफर एक साल के लिए वैलिड रहेगा। इसका फायदा शुरुआती ग्राहकों को ही मिलेगा। MG ने यह नहीं बताया है कि फ्री एक साल की चार्जिंग से कितने ग्राहकों को फायदा होगा। कंपनी इसकी बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी भी दे रही है। यह सिर्फ पहले ओनर पर ही लागू होगी।

MG विंडसर EV का पावरट्रेन
कार के अंदर सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न मिलता है। इसमें 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है।

MG विंडसर EV के फीचर्स
इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है। इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News