MG ZS EV: 461Km की रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना हुआ महंगा, जानिए कंपनी ने कितने रुपए बढ़ा दिए

MG मोटर्स इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो की दूसरी सबसे महंगी कार ZS EV की कीमतों में इजाफा किया है। बता दें कि ZS EV को कॉमेट और विंडसर के बीच में रखा है।

By :  Desk
Updated On 2024-10-20 10:16:00 IST
MG ZS EV prices

MG ZS EV Prices Revised: MG मोटर्स इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो की दूसरी सबसे महंगी कार ZS EV की कीमतों में इजाफा किया है। एक तरफ फेस्टिव सीजन को देखते हुए कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, इसके इतर MG ZS EV को खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 32,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने बताया कि नई कीमतें इसके एसेंस डार्क ग्रे एडिशन पर लागू होंगी। बता दें कि ZS EV को कॉमेट और विंडसर के बीच में रखा है।

इन वैरिएंट की कीमतों में इजाफा
कंपनी ने MG ZS EV 100-ईयर एडिशन और एसेंस डुअल-टोन आइकॉनिक आइवरी वैरिएंट 31,000 रुपए महंगा हो गया है। इसी तरह, एक्सक्लूसिव प्लस डार्क ग्रे और एक्सक्लूसिव प्लस डुअल-टोन आइकॉनिक आइवरी वैरिएंट भी महंगे हुए हैं। एक्सक्लूसिव प्लस डार्क ग्रे की कीमत में 30,200 रुपए और एक्सक्लूसिव प्लस डुअल-टोन आइकॉनिक आइवरी की कीमत में 30,000 रुपए बढ़ाए गए हैं।

सिंगल चार्ज पर 461Km की रेंज
बात करें MG ZS EV के बैटरी पैक की तो इसके सभी ट्रिम्स में 50.3kWh कैपेसिटी वाला बैटरी पैक दिया है। ये सिंगल चार्ज पर 461 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है। इसमें फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 177hp की पावर जनरेट करती है। एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव और एक्साइट प्रो की कीमतों में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। अब इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमतें 18.98 लाख रुपए से 25.75 लाख रुपए तक हो गई हैं।

360-डिग्री कैमरा भी मिलेगा
MG मोटर्स ने इसी साल मार्च में MG ZS EV का नया मिड-स्पेक वैरिएंट एक्साइट प्रो वैरिएंट लॉन्च किया था, जिसमें डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ दी है। कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

(मंजू कुमारी)

Similar News