Vehicle Fluids Tips: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और खराब होती वायु गुणवत्ता से राहत पाने के लिए अगर आप लंबी ड्राइव पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि आपकी गाड़ी पूरी तरह से तैयार हो। वाहन की उचित सर्विसिंग और जरूरी तरल पदार्थ (फ्लूइड) का सही स्तर बनाए रखना, आपकी यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बना सकता है। अगर गाड़ी में किसी फ्लूइड की कमी होती है, तो इससे यात्रा के दौरान दिक्कतें आ सकती हैं। यहां उन महत्वपूर्ण फ्लूइड की जानकारी दी गई है, जिन्हें आपको हमेशा साथ रखना चाहिए।
1) इंजन ऑयल
इंजन ऑयल आपके वाहन के इंजन के चलने वाले पार्ट्स को लुब्रिकेट करता है, घर्षण को कम करता है, और ओवरहीटिंग से बचाता है। सफर पर निकलने से पहले इंजन ऑयल के स्तर की जांच करें और आवश्यकता होने पर इसे भरें। लंबी दूरी की यात्रा के लिए हमेशा अतिरिक्त ऑयल की बोतल अपने पास रखें, खासकर अगर आपकी गाड़ी ज्यादा ऑयल खपत करती हो।
2) ब्रेक फ्लूइड
ब्रेक फ्लूइड आपकी गाड़ी के ब्रेकिंग सिस्टम को सही तरीके से काम करने में मदद करता है। अगर ब्रेक पेडल दबाने पर वह स्पंजी महसूस हो या ब्रेक लगाते समय आवाज आए, तो यह ब्रेक फ्लूइड की कमी का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत फ्लूइड रिफिल करें। अगर बार-बार फ्लूइड कम हो रहा है, तो गाड़ी में लीकेज की जांच जरूर करवाएं।
3) कूलेंट (एंटीफ्रीज)
कूलेंट आपके इंजन के तापमान को नियंत्रित करता है और ओवरहीटिंग से बचाता है। लंबे सफर, खासकर गर्म मौसम में, इंजन गर्म हो सकता है। ऐसे में प्री-मिक्सड कूलेंट की एक बोतल अपने साथ रखना जरूरी है। यह तरल इंजन की गर्मी को रेडिएटर तक पहुंचाकर, उसे ठंडा करता है। साथ ही, ठंडे मौसम में यह जमता नहीं है, जिससे कूलेंट सिस्टम सुचारू रूप से काम करता रहता है।
4) विंडशील्ड वॉशर फ्लूइड
सड़क पर साफ विजिबिलिटी बनाए रखना बहुत जरूरी है। लंबे सफर के दौरान विंडशील्ड पर धूल, कीड़े या बारिश की वजह से गंदगी जमा हो सकती है। विंडशील्ड वॉशर फ्लूइड इन सबको तुरंत साफ करता है, जिससे आपकी विजिबिलिटी बेहतर रहती है। अलग-अलग मौसम में यात्रा करते समय इसे साथ रखना बेहद उपयोगी साबित होता है।
ये भी पढ़ें...ये हैं भारत की शानदार माइलेज बाइक, धांसू इंजन के साथ कीमतें 70 हजार से शुरू
5) अन्य आपातकालीन फ्लूइड
पावर स्टीयरिंग फ्लूइड और ईंधन का एक छोटा कंटेनर जैसे आपातकालीन सामान अपने साथ रखें। ये सामान आपको उन स्थितियों से निपटने में मदद करेंगे, जब आसपास कोई सर्विस स्टेशन नहीं हो। इसके अलावा, पानी की बोतल रखना भी जरूरी है, जो आग जैसी आपात स्थिति, सफाई, या डीहाइड्रेशन के लिए काम आ सकती है।
(मंजू कुमारी)