Logo
हेलमेट से जुड़ा एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो को स्टीलबर्ड हेलमेट के MG राजीव कपूर ने शेयर किया है।

Motorcycle was hung from helmet watch video: हेलमेट से जुड़ा एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो को स्टीलबर्ड हेलमेट के MG राजीव कपूर ने शेयर किया है। वीडियो में स्टीलबर्ड के हेलमेट से एक मोटरसाइकिल को लटकाकर दिखाया गया है। इस वीडियो में इस हेलमेट की मजबूती और ड्यूरेबिलिटी का पता चलता है। साथ ही, इस बात का पता भी चलता है कि कैसे एक हेलमेट लोगों की जान बचा सकता है? इसे देखकर पता चलता है कि हेलमेट हमारे लिए कितना जरूरी है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajeev Kapur (@rajeevkapur)

हेलमेट से KTM बाइल लटकाई गई
स्टीलबर्ड का हेलमेट कितना मजबूत है, इसका पता लगाने के लिए इस हेलमेट के साथ कंपनी ने अनोखा टेस्ट किया। इसके लिए कंपनी ने हेलमेट से मोटरसाइकिल को लटकाकर टेस्ट करने का फैसला लिया। ऐसे में इस फुल फेस हेलमेट में सबसे पहले ड्रिल की मदद से छेद किया गया। फिर इस छेद में एक चेन को हुक की मदद से फिक्स किया गया। इसके बाद हेलमेट में इस्तेमाल होने वाला बकल में कुछ स्ट्रिप बांधी गईं। फिर इन स्ट्रिप में एक KTM मोटरसाइकिल को बांध दिया गया।

Hero Karizma: कंपनी इस मोटरसाइकिल का XMR 250 मॉडल ला रहा, EICMA 2024 में किया था पेश

हेलमेट से 168Kg वजन लटका दिया
इसके बाद क्रेन की मदद से मोटरसाइकिल को उठाया गया। यानी जो चेन हेलमेट में बंधी थी उसे क्रेन में बांधा गया। ऐसे में जब क्रेन ने चेन को ऊपर खींचा तो हेलमेट भी ऊपर खिंचने लगा। जिसके बाद हेलमेट के बकल से बंधी मोटरसाइकिल भी ऊपर आने लगी। क्रेन को जब तक ऊपर ले जाया गया जब तक मोटरसाइकिल एकदम ऊपर तक नहीं आई गई। इस टेस्ट को कंपनी ने अलग-अलग हेलमेट के साथ किया। माना जा रहा है कि मोटरसाइकिल का वजन लगभग 168Kg तक था।

ये भी पढ़ें... हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, 5 मिनट में रिचार्ज होकर 700Km तक दौड़ेगी

टेस्ट में सेफ्टी के लिए पूरे नंबर मिले
कंपनी ने ये नहीं बताया कि ये टेस्ट कितने हेलमेट पर किया गया और मोटरसाइकिल को कितने ऊपर तक ले जाया गया और कितने देर तक लटकाकर रखा गया। हालांकि, इस टेस्ट से ये साफ हो गया कि स्टीलबर्ड के हेलमेट में इस्तेमाल होने वाला बकल कितना मजबूत है। यदि इसने 168Kg वजन वाली मोटरसाइकिल को इतना ऊपर उठा लिया, तो ये लोगों की सेफ्टी के लिए पूरी तरह फिट बैठता है। इतना ही नहीं, इस टेस्ट में हेलमेट में इस्तेमला होने वाली प्लास्टिक और थर्माकॉल ने भी अपनी जबरदस्त मजबूत का टेस्ट पूरे नंबर के साथ पास कर लिया।

(मंजू कुमारी)
 

5379487