Audi Sedan: ऑडी A6 सेडान की नई जनरेशन का ग्लोबल डेब्यू, जानें भारत में कब होगी लॉन्च?

Audi Sedan: ऑडी ने A6 अवंत के डेब्यू के एक महीने बाद अपनी नई जनरेशन A6 सेडान को पेश किया है। छठी पीढ़ी की यह सेडान अब प्रीमियम प्लेटफ़ॉर्म कम्बशन (PPC) आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो पहले A5 सेडान में देखा गया था। डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में नई A6 का लुक और तकनीकी विशेषताएं A6 अवंत से मिलती-जुलती हैं। इसका निर्माण ऑडी के नेकरसुल्म (जर्मनी) स्थित प्लांट में होगा और इसके लिए ऑर्डर बुक अप्रैल 2025 में खुलेगी, जबकि डिलीवरी 2025 की गर्मियों से शुरू होगी। भारत में यह 2026 में लॉन्च हो सकती है।
एक्सटीरियर डिज़ाइन अब ज्यादा स्टाइलिश
नई A6 सेडान में ऑडी की पारंपरिक ओवरसाइज़्ड ग्रिल, शार्प एंगुलर हेडलाइट्स, और नए डिज़ाइन का बम्पर शामिल है। इसकी लंबाई 4999 मिमी है, जो पुराने मॉडल से 60 मिमी ज्यादा है। व्हीलबेस 2927 मिमी और चौड़ाई 1885 मिमी है। प्रोफाइल में शोल्डर लाइन, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और नॉचबैक जैसी रूफलाइन इसे और अधिक डायनामिक बनाती है। पीछे की ओर स्प्लिट टेललैंप्स और फुल-चौड़ाई लाइटबार के साथ एक प्रॉमिनेंट रियर डिफ्यूज़र इसे स्पोर्टी लुक देता है।
इंटीरियर– हाईटेक और प्रीमियम
A6 सेडान के कैबिन में फ्रीस्टैंडिंग पैनोरमिक डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 11.9 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। पैसेंजर के लिए 10.9 इंच का वैकल्पिक डिस्प्ले भी उपलब्ध है। ऑडी ने दावा किया है कि नई A6 की साउंड इन्सुलेशन कैपेसिटी पहले से 30% बेहतर है। इसमें Bang & Olufsen साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, अडेप्टिव एयर सस्पेंशन और ऑल-व्हील स्टीयरिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें...नए अवतार में लॉन्च हुई 2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder, जानें कीमत और फीचर्स
सस्पेंशन ऑप्शन्स
A6 सेडान में तीन प्रकार के सस्पेंशन उपलब्ध हैं: स्टैण्डर्ड सस्पेंशन, स्पोर्ट सस्पेंशन (S-Line वेरिएंट में स्टैण्डर्ड, 20 मिमी कम राइड हाइट), अडेप्टिव एयर सस्पेंशन (ड्राइव मोड के अनुसार राइड हाइट एडजस्ट और सस्पेंशन लिफ्ट फ़ंक्शन के साथ)
इंजन विकल्प और परफॉर्मेंस
- नई A6 में तीन इंजन विकल्प हैं: 2.0-लीटर TDI डीजल (201 bhp, 400 Nm), 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल (201 bhp, 340 Nm), 3.0-लीटर TFSI V6 पेट्रोल (362 bhp, 550 Nm)
- डीजल और V6 वेरिएंट्स में 48V माइल्ड-हाइब्रिड प्लस (MHEV+) तकनीक है, जो अतिरिक्त 24 bhp और 230 Nm का बूस्ट प्रदान करती है। सभी वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड है। ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के लिहाज से, 2.0 TFSI फ्रंट-व्हील ड्राइव है, जबकि 2.0 TDI और 3.0 V6 में ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है।
ये भी पढ़ें...भारत में लॉन्च हुई 2025 हीरो ग्लैमर, इसमें मिलेगा OBD2B कम्प्लायंट इंजन; जानें प्राइस
भारत में लॉन्च और प्रतिस्पर्धा
वर्तमान में भारत में ऑडी A6 की कीमत ₹65.72 लाख से ₹72 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मुख्य रूप से BMW 5 सीरीज और Mercedes-Benz E-Class से है। नई जनरेशन A6 सेडान को 2026 में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो डिजाइन, तकनीक और परफॉर्मेंस के मामले में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड होगी।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS