New Bajaj Chetak: कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई सीरीज लॉन्च की, सिंगल चार्ज पर 153Km की रेंज

बजाज ऑटो ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई चेतक 35 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कनेक्टेड राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए नया डिजाइन किया गया है।;

By :  Desk
Update:2024-12-20 17:22 IST
New Bajaj Chetak 35 SeriesNew Bajaj Chetak 35 Series
  • whatsapp icon

New Bajaj Chetak 35 Series Launched with Larger Battery: बजाज ऑटो ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई चेतक 35 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज के स्कूटर्स को सुविधाजनक और कनेक्टेड राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए नया डिजाइन किया गया है। चेतक 3502 की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए और चेतक 3501 की कीमत 1.27 लाख रुपए है। इस नई सीरीज का सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस आईक्यूब जैसे मॉडल से होगा। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 153Km की रेंज देगा।

न्यू बजाज चेतक 35 के फीचर्स
बजाज की इस नई सीरीज में लंबी सीट मिलती है, जो राइडर और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल हो जाती है। इसमें रिवर्स मोड भी मिलेगा जो पार्किंग को आसान बना देगा। इस सीरीज एक कलर TFT डिस्प्ले मिलता है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल कंट्रोल और म्यूजिक मैनेजमेंट के फीचर्स दिए हैं, जो स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। राइडर चलते-फिरते म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके डिस्प्ले पर सीधे रियल-टाइम नोटिफिकेशन भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें... महीने में इसे 100 ग्राहक भी नहीं मिल रहे, अब कंपनी दे रही ₹1.70 लाख का डिस्काउंट

न्यू बजाज चेतक 35 के स्पेसिफिकेशंस
नया बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम बेहतर परफॉर्मेंस और इफिसियंसी को सुनिश्चित करती है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 125Km की रियल रेंज दोगा। जबकि इसकी रेंज को लेकर कंपनी ने 153Km का दावा किया है। 950-वॉट चार्जर की बदौलत ये फास्ट चार्ज होता है। जिससे ये सिर्फ 3 घंटे और 25 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है। यह ईको और स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। 

ये भी पढ़ें... भारतीय बाजार में इस नई SUV की एंट्री, कंपनी 3 जनवरी से शुरू करेगी बुकिंग; जानिए डिटेल

न्यू बजाज चेतक 35 में बूट स्पेस
बता दें कि चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया। कंपनी ने राइडर की जरूरत के हिसाब से इसे लगातार अपडेट किया है। चेतक 35 सीरीज पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें एक बड़े 3.5 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक को इंटीग्रेटेड किया है। यह प्लेसमेंट न केवल स्कूटर के वजन और हैंडलिंग में बेहतर करता है, बल्कि 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी खाली करता है। इसमें हेलमेट के साथ कई जरूरी चीजें आसानी से रख पाएंगे।

(मंजू कुमारी)

Similar News