New Bajaj Pulsar Teased: देश की पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है। इसमें एक एग्जॉस्ट नोट वीडियो पोस्ट किया है, जो इसके पल्सर मॉडल होने का संकेत देता है। साइलेंसर से निकलने वाली आवाज से पता चलता है कि बजाज इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। बता दें कि ये साल बजाज की सस्ती पल्सर और दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं।

बजाज ने जो टीजर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है उससे पता चला है कि अपकमिंग बजाज पल्सर मॉडल RS ट्रिम हो सकती है। बजाज वर्तमान में इस बैज के साथ केवल एक मॉडल RS200 बेच रही है। इस साल मई में कंपनी की सबसे बड़ी बजाज पल्सर NS400Z लॉन्च की गई थी। इसी वजह से इस बात की संभावना है कि बजाज अपने पोर्टफोलियो में RS400 जोड़ सकती है। आने वाले दिनों में कंपनी इस मोटरासाइकिल से जुड़ी कई नई डिटेल शेयर करेगी।

ये भी पढ़ें... चार पहिए वाला स्कूटर, इसमें कार जैसी सीट और डिग्गी मिलेगा; 60Km की रेंज

न्यू पल्सर का इंजन
बात करें बजाज की इस नई पल्सर में मिलने इंजन की तो इसमें RS400 में NS400Z के समान 373cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 8,800rpm पर 39.4bhp की पावर और 6,5000rpm पर 35Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकती है। इसका माइलेज लगभग 34Kmpl हो सकता है।

ये भी पढ़ें... मार्केट में आ गया इस सेडान का ग्लोरियस एडिशन, कंपनी ने फीचर्स की भी लगा दी झड़ी

न्यू पल्सर के फीचर्स
अब बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें LED लाइटिंग, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और 4 राइड मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड मिल सकते हैं। ब्रेकिंग 17-इंच के एलॉय व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS की सुविधा मिलेगी। सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे गैस-चार्ज्ड, प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिल सकती है। इस लेटेस्ट मोटरसाइकिली की एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

(मंजू कुमारी)