New Gen Suzuki WagonR Full Hybrid Launch In 2025: भारतीय बाजार में अभी 3rd जनरेशन वैगनआर को बेचा जा रहा है। अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान में नेक्स्ट जनरेशन की वैगनआर फुली हाइब्रिड सेटअप से लैस हो सकती है। इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में वैगनआर फुली हाइब्रिड सिस्टम से लैस होने वाली पहली मिनीकार बन सकती है। मौजूदा वैगनआर में 1.0-लीटर K-सीरीज इंजन मिलता है। वैगनआर कंपनी की पॉपुलर हैचबैक है। भारतीय बाजार में पहली बार इसे 1999 में लॉन्च किया गया था।

वैगनआर हाइब्रिड का इंजन
जापान में सुजुकी फुली हाइब्रिड वैगनआर में इनलाइन 3 DOHC, 0.66-लीटर हाइब्रिड इंजन मिलने की उम्मीद है। जबकि ICE इंजन 54 PS का पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर 10 PS का पावर और 29.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। हाइब्रिड पावरट्रेन में इलेक्ट्रिक कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन (eCVT) होगा। इसी इंजन को स्विफ्ट, डिजायर, फ्रोंक्स में भी दिया जा सकता है।

वैगनआर हाइब्रिड का माइलेज
पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV में से ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 27.97 Km/L का माइलेज देती है। यह मौजूदा वैगनआर के 25.19 Km/L (AGS) से पहले से ही बेहतर है। ऐसे में फुली हाइब्रिड वैगनआर को बेहतर माइलेज के लिए डिजाइन किया गया है। इसका माइलेज 30 किमी/लीटर से अधिक हो सकता है। वैगनआर के CNG वैरिएंट का माइलेज 33.47 Km/Kg है।

वैगनआर हाइब्रिड का डायमेंशन
फुली हाइब्रिड वैगनआर की लंबाई 3,395mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,650mm होगी। इसका व्हीलबेस 2,460mm और वजन 850 किलोग्राम होगा। भारत में लॉन्च की बात करें तो मारुति ने छोटी कारों के लिए किफायती हाइब्रिड सिस्टम पर काम करना शुरू कर दिया है। ये 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन के साथ आएगी। जापान में नेक्स्ट जनरेशन की वैगनआर में हिंग वाले डोर से स्लाइडिंग डोर में चेंजेस की उम्मीद है। 

वैगनआर हाइब्रिड की कीमत
वैगनआर की कीमत 5.55 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं, फुली हाइब्रिड वर्जन ज्यादा महंगा होगा। जापान में फुली हाइब्रिड वैगनआर 1.3 मिलियन येन (लगभग 7.22 लाख रुपए) से शुरू हो सकता है। वैगनआर फुली हाइब्रिड के टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत लगभग 1.9 मिलियन येन (लगभग 10.55 लाख रुपए) हो सकती है। भारत-स्पेक वैगनआर का टॉप-स्पेक वेरिएंट (ZXI+ AGS) 7.21 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 

(मंजू कुमारी)