Logo
होंडा की न्यू जनरेशन अमेज में पुराने मॉडल की तरह फैक्ट्री-फिटेड CNG किट नहीं है। हालांकि, ग्राहक डीलरशिप पर अपनी होंडा अमेज में CNG किट लगवा सकेंगे।

New Honda Amaze to get dealer level CNG option: होंडा की न्यू जनरेशन अमेज में पुराने मॉडल की तरह फैक्ट्री-फिटेड CNG किट नहीं है। हालांकि, ग्राहक डीलरशिप पर अपनी होंडा अमेज में CNG किट लगवा सकेंगे। होंडा अमेज को फैक्ट्री से केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश कर रही है। जबकि नई डिजायर फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आती है। हालांकि, होंडा ने अपने डीलरों को निर्देश दिया है कि वे अपने आसपास के RTO-अप्रूव्ड CNG कन्वर्जन फीचर्स के साथ साझेदारी करके आउटलेट पर CNG कन्वर्जन की सुविधा दें।

अमेज के लिए पेट्रोल-CNG पावरट्रेन की तलाश करने वाले ग्राहकों को पहले पेट्रोल कार ही सिलेक्ट करना पड़ेगी। फिर इसे डीलर-लेवल कन्वर्जन के लिए जाना होगा। अधिकांश होंडा डीलरों ने पहले ही RTO-अप्रूव्ड CNG फिटमेंट सेंटर के साथ करार कर लिया है, क्योंकि पिछली जनरेशन की अमेज के लिए भी कन्वर्जन प्रक्रिया की गई थी। ये CNG कार पूरी तरह सेफ रहती है, क्योंकि इस सेफ्टी से जुड़ी सभी तरह के अप्रूवल दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें... 1 जनवरी आते ही 20000 रुपए तक महंगी हो जाएगी ये मोटरसाइकिल, अभी खरीद लो

करीब 1 लाख रुपए का खर्च
CNG कन्वर्जन फैक्ट्री में नहीं किया जाता है, लेकिन व्हीकल को सभी मैन्युफैक्चरर वारंटी मिलती हैं। इसमें लगभग 1 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है। फैक्ट्री वारंटी का लाभ उठाने के लिए खरीदारों को कन्वर्जन पूरा होने के बाद डीलर के पास एक्स्ट्रा डॉक्युमेंट पर हस्ताक्षर करने होंगे। एक बार सभी औपचारिकताए पूरी हो जाने के बाद डीलर वाहन को फिर से RTO को भेजेगा और ईंधन का प्रकार पेट्रोल-CNG में बदल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने अपना पहला GPT इनेबल एंड्रॉयड म्यूजिक सिस्टम लॉन्च किया, कई फीचर्स से लैस

पेट्रोल की तुलना में माइलेज बढ़ जाएगा
अमेज
में फैक्ट्री फिटेड 90hp का पावर देने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, लेकिन किसी भी अन्य CNG-ऑपरेटेड कार की तरह पावर में थोड़ी कमी की उम्मीद है। CNG कन्वर्जन केवल मैनुअल-गियरबॉक्स-सुसज्जित वर्जन पर उपलब्ध है। नई अमेज की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होकर 10.90 लाख रुपए तक है। नई अमेज के लिए टेस्ट ड्राइव अगले सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)

5379487