New Hyundai i20 Sportz (O): हुंडई ने लॉन्च किया i20 का नया वेरिएंट, कीमत 8.73 लाख रुपए, जानें डिटेल्स

New Hyundai i20 Sportz (O) Launched In India: हुंडई ने भारत में i20 स्पोर्टज़ (O) वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.73 लाख रुपए है। स्पोर्टज ट्रिम के आधार पर, नया वेरिएंट सिंगल या डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध है, डुअल-टोन वर्जन की कीमत 8.88 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
स्पोर्टज (O) में क्या है खास?
स्पोर्टज वेरिएंट की तुलना में, स्पोर्टज (O) 35,000 रुपये के प्रीमियम पर आती है। स्पोर्टज (O) वेरिएंट में वायरलेस चार्जिंग फीचर, दरवाजों पर लेदर फिनिश और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी शानदार फीचर्स मौजूद हैं।

इंजन
न्यू स्पोर्टज (O) वेरिएंट में एस्पिरेटेड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 82bhp और 115Nm का टॉर्क पैदा करता है। गियरबॉक्स ऑप्शन्स में एक मैनुअल और एक आईवीटी शामिल है। हालांकि, कंपनी ने स्पोर्टज (O) वेरिएंट को केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश करती है।
यह भी पढ़ेंः मात्र 39,000 रुपये में घर ले जाएं नई Maruti Suzuki Alto, मौका नहीं मिलेगा दोबारा
सेफ्टी के लिए कंपनी ने दी है 6 एयरबैग
हुंडई ने सुर्क्षा का ख्याल रखते हुए न्यू हुंडई स्पोर्ट्ज (O) वेरिएंट 6 एयरबैग प्रदान करती है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस कार में EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर शामिल हैं।

इन कारों से i20 का टक्कर
भारतीय बाजार में i20 का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) से है। मारुति सुजुकी बलेनो की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 9 38 000 रुपये है। जबकि, टाटा अल्ट्रोज की एक्स शोरूम कीमत 6,59,900 रुपये है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS