New Carnival: किआ की इस 7-सीटर ने सालभर का स्टॉक हो गया खत्म, सिर्फ 20 दिनों में मिल गईं 3000 बुकिंग

किआ मोटर्स की न्यू कार्निवल MPV को अब तक 3,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। खास बात ये है कि ये सभी बुकिंग इसकी लॉन्चिंग के 20 दिन के अंदर ही मिली हैं।;

By :  Desk
Update:2024-10-26 19:31 IST
New Kia CarnivalNew Kia Carnival
  • whatsapp icon

New Kia Carnival sold out for nearly year in India: किआ मोटर्स की न्यू कार्निवल MPV को अब तक 3,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। खास बात ये है कि ये सभी बुकिंग इसकी लॉन्चिंग के 20 दिन के अंदर ही मिली हैं। इंडस्ट्री से जुड़ी सूत्रों के मुताबिक, नई कार्निवल के लिए वेटिंग पीरियड करीब 1 साल तक पहुंच गया है। कुल मिलाकर कंपनी ने न्यू कार्निवल का एक साल का स्टॉक खत्म कर दिया है। बता दें कि कार्निवल को सिर्फ सिंगल फुल-लोडेड वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें सिर्फ दो एक्सटीरियर पेंट शेड ऑप्शन और सिंगल 7-सीट सीटिंग लेआउट है। इस MPV की एक्स-शोरूम कीमत 63.90 लाख रुपए है। 

न्यू कार्निवल का डायमेंशन और डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो ये काफी बड़ा और शार्प नजर आता है। सामने की तरफ ब्लैक और क्रोम में सिग्नेचर किआ 'टाइगर नोज' ग्रिल, 'आइस क्यूब' LED हेडलैंप, स्टारमैप DRLs और LED फॉग लैंप हैं। पीछे की तरफ LED कॉम्बिनेशन लैंप हैं। पीछे की तरफ एक छिपा हुआ वाइपर भी है। इस MPV में 18-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए हैं। इसकी लंबाई 5,155mm, चौड़ाई 1,995mm और ऊंचाई 1,775mm है। इसका व्हीलबेस 3,090mm लंबा है। केबिन के अंदर 7-सीटर (2+2+3) लेआउट मिलता है। इसमें दो कलर ऑप्शन ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और फ्यूजन ब्लैक मिलते हैं।

न्यू कार्निवल का लग्जरी इंटीरियर
न्यू कार्निवल के इंटीरियर में एक इंडीपेंडेट तौर से कंट्रोल 3-जोन फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, इंफोटेनमेंट/क्लाइमेट कंट्रोल स्वैप स्विच, वन टच स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर, डुअल पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले एक 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और दूसरा 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग और डुअल सनरूफ मिलती हैं।

कार्निवल में शानदार सेफ्टी फीचर्स
इसमें डुअल-टोन नेवी और मिस्टी ग्रे लेआउट है। इसमें 4-वे लम्बर सपोर्ट और मेमोरी फंक्शन के साथ 12-वे पावर ड्राइवर सीट और 8-वे पावर फ्रंट पैसेंजर सीट दी हैं। आगे की सीटों में वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन भी हैं। वहीं, सेकेंड रो में वेंटिलेशन, हीटिंग और लेग सपोर्ट के साथ पावर्ड रिलैक्सेशन सीटें मिलती हैं। इसमें 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, सभी रो के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग डिस्टेंस वार्निंग (फ्रंट, साइड और रियर), हाईलाइन TPMS और ट्रेलर स्टेबिलिटी असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस लग्जरी कार में 23 ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ लेवल 2 ADAS भी दिया गया है।

किआ कार्निवल के इंजन की डिटेल
अब बात करें इसके इंजन की तो इसमें एक स्मार्टस्ट्रीम 2.2-लीटर इन-लाइन 4-सिलेंडर E-VGT CRDi इंजन दिया है, जो 193PS की मैक्सिसम पावर और 441Nm का पीक ट्विस्टिंग फोर्स जनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें 4 ड्राइव मोड - ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्मार्ट मिलते हैं। इसका माइलेज 14.85Km/l तक निकलकर आया है।

(मंजू कुमारी)

Similar News