Mahindra XUV400 Facelift: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने शुक्रवार को अपनी लोकप्रिय SUV, XUV400 की नई और अपडेटेड वेरिएंट, XUV400 Pro कार को लॉन्च किया। महिंद्रा की इस नई प्रो कार की कीमत (एक्स-शोरूम) 15.49 लाख रुपए से शुरू होकर 17.49 लाख रुपए तक है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स और वेरिएंट्स शामिल किए हैं। नई XUV400 प्रो की बुकिंग 12 जनवरी से शुरू हो चुकी है।
कैसे होगी बुकिंग और कब मिलेगी डिलीवरी?
महिंद्रा कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर 21,000 रुपए टोकन अमांउट देकर गाड़ी बुक करने का मौका दिया जा रहा है। इस नई एडिशन की डिलीवरी 1 फरवरी से शुरू होगी और इंट्रोडक्टरी प्राइस पर डिलीवरी 31 मई तक की जाएगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा- "नई XUV400 प्रो के लॉन्च से हमारा मकसद है ग्राहकों को एक आर्थिक, प्रदूषण मुक्त और तकनीकी रूप से पूरी तरह से सुधारित ऑप्शन प्रदान करना। उम्मीद है कि नए वायरिएंट्स और फीचर्स के साथ XUV400 प्रो भारतीय ग्राहकों को एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
XUV400 Pro में कौनसे नए फीचर्स और वेरिएंट्स:
1) इंफोटेनमेंट स्क्रीन: नई XUV400 प्रो में डबल 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जो गाड़ी को एक नए डिजाइन और मॉडर्न लुक के साथ लैस बनाता है।
2) एड्रेनॉक्स-कनेक्टेड सिस्टम: नई SUV में एड्रेनॉक्स कनेक्टेड सिस्टम शामिल है, जिसमें 50 से ज्यादा फीचर्स हैं।
3) इंटीरियर अपडेट्स: XUV400 प्रो के इंटीरियर में नए डिज़ाइन के डैशबोर्ड, 10.25-इंच कंसोल, डिजिटल ड्राइवर कंसोल और नए कलर स्कीम्स के साथ बदलाव किए गए हैं।
4) एड्वांस्ड सुरक्षा फीचर्स: XUV400 प्रो में एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए नए फीचर्स शामिल हैं। जैसे- लेन डिपार्चर वार्निंग, अटोमेटेड इमर्जेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन।
5) वेरिएंट्स: XUV400 प्रो तीन वेरिएंट्स - ईसी प्रो, ईएल प्रो, और लॉन्ग-रेंज ईएल प्रो में उपलब्ध है, जिनमें बैटरी कैपेसिटी के आधार पर वायरेंट्स दिए गए हैं।
बैटरी और पॉवर:
- नई XUV400 प्रो में तीन बैटरी वेरिएंट्स हैं, जिनमें दो वेरिएंट्स में 34.5 kWh कैपेसिटी की बैटरी है, जो 375 किमी की रेंज प्रदान करती है, जबकि टॉप एंड वेरिएंट में 39.4 kWh कैपेसिटी की बैटरी है, जिसकी रेंज 456 किमी है।
- एक्सयूवी 400 प्रो में सिंगल मोटर है, जो 148 bhp का पावर और 310 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। ईसी प्रो और ईएल प्रो मॉडल्स के साथ 3.3 kW एसी चार्जर है, जबकि टॉप-एंड लॉन्ग-रेंज ईएल प्रो को 7.2 kW एसी चार्जर मिलेगा।