Maruti Dzire: ऑटो एक्सपो में उठ सकता है देश की नंबर-1 सेडान से पर्दा, पहली बार इसमें सनरूफ भी मिलेगी

मारुति सुजुकी अपनी न्यू जेन डिजायर को इस साल के आखिर या नए साल की शुरुआती में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पिछले महीने इसका एक टीजर जारी किया था।;

By :  Desk
Update:2024-10-15 08:59 IST
New Maruti DzireNew Maruti Dzire
  • whatsapp icon

New Maruti Dzire Launches By Auto Expo 2025: मारुति सुजुकी अपनी न्यू जेन डिजायर को इस साल के आखिर या नए साल की शुरुआती में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पिछले महीने इस कार से जुड़ा एक टीजर जारी किया था। इस टीजर में कंपनी ने कैप्शन देते हुए लिखा था, "सबसे बढ़िया तो बस शुरुआत है"। माना जा रहा है कि इसे दीवाली के बाद 4 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, नई रिपोर्ट्स में इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च होने की खबर है। बता दें कि एक्सपो अगले साल 17 से 22 जनवरी तक चलेगा।

ऐसे हो सकते हैं न्यू डिजायर के फीचर्स
लीक फोटो के मुताबिक, डिजायर में एकदम नया डिजाइन मिलेगा। इसमें कई हॉरिजोंटल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल, फुल LED हेडलैंप, LED फॉग लाइट, नए फ्रंट और रियर बंपर और नए एलॉय व्हील शामिल हैं। इस अपडेटेड मॉडल में 360-डिग्री कैमरा, नई ट्राई-एरो LED टेललाइट्स, बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और सेगमेंट-फर्स्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ भी शामिल है। इंटीरियर में बेज अपहोल्स्ट्री और डार्क कलर की डैशबोर्ड थीम भी दिख रही है। कंपनी इसमें न्यू स्विफ्ट का इंजन यूज करेगी।

न्यू स्विफ्ट के जैसा इंजन मिलेगा
न्यू जनरेशन डिजायर को न्यू स्विफ्ट के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। इसके साथ, दोनों कारों के बीच कई कम्पोनेंट भी शेयर होंगे। नई स्विफ्ट में कंपनी ने एकदन नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क पैदा जनरेट करा है। इसने 4-सिलेंडर K-सीरीज यूनिट को रिप्लेस किया है। नए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

मौजूदा मॉडल से ज्यादा माइलेज होगा
स्विफ्ट को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 24.8 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल AMT का माइलेज 25.75 किमी प्रति लीटर है। माना जा रहा है कि डिजायर का माइलेज इसकी तुलना में थोड़ा कम हो सकता है। हालांकि, उम्मीद इस बात की भी है कि कंपनी डिजायर को पेट्रोल के साथ CNG वैरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा अमेज और हुंडई ऑरा जैसे मॉडल से होगा।

(मंजू कुमारी)

Similar News