New Maruti Dzire: मारुति सुजुकी की नई डिजायर का नया जनरेशन मॉडल की पहली झलक सामने आ गई है। 11 नवंबर के लॉन्च इवेंट से पहले इसे बिना कवर के देखा गया, जिसमें इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन का पूरी तरह खुलासा हो गया है। नई स्विफ्ट डिजायर का डिजाइन न सिर्फ मौजूदा मॉडल से बल्कि हाल ही में लॉन्च हुए स्विफ्ट से भी काफी अलग दिखाई दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई डिजायर की कुछ स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें देखा जा सकता है कि नई डिज़ायर मौजूदा मॉडल और बेस मॉडल स्विफ्ट से भी बहुत कुछ अलग है। आइए, जानते हैं इसकी खूबियां...
1) एक्सटीरियर: रियर में Y-शेप LED टेल लाइट्स
नई डिज़ायर का फ्रंट पूरी तरह से नया दिखता है जिसमें बड़ा ग्रिल, आयताकार एलईडी हेडलैम्प्स, नए डिज़ाइन वाले फॉग लैंप्स और हेडलैम्प्स को जोड़ने वाला ग्लॉस ब्लैक ट्रिम है। पीछे की ओर Y-शेप एलईडी टेल लाइट्स और टेलगेट पर क्रोम स्ट्रिप है, जो दोनों लाइट्स को जोड़ती है। इसके अलावा, बूट-लिड पर हल्का स्पॉइलर जैसा उभार है और हाई मॉडल्स में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
2) इंटीरियर: सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ
कार के अंदरूनी हिस्से में स्विफ्ट के समान लेआउट है, लेकिन इसमें 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और नया स्टीयरिंग व्हील जोड़ा गया है। इसके साथ ही डिज़ायर में सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ दी जा सकती है। टॉप वेरिएंट्स में ADAS जैसी एडवांस सेफ्टी फीचर्स की संभावना भी है।
3) पावरट्रेन: Z सीरीज का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
नई डिज़ायर में 1.2-लीटर Z सीरीज का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट के साथ CNG का विकल्प भी मिलेगा। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा, जबकि पेट्रोल वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध होगा।
4) New Maruti Dzire की इन कारों से टक्कर
नई डिज़ायर भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई ऑरा, होंडा अमेज़, और टाटा टिगोर जैसे मॉडलों को टक्कर देगा। बुकिंग्स की शुरुआत जल्द होने की उम्मीद है और डिलीवरी नवंबर के मिड में शुरू हो सकती है। फिलहाल, कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है।