New Dzire: लॉन्च से पहले ही फोटो ने खोल दिए मारुति की इस कार के सभी राज, सनरूफ भी मिलेगी

मारुति सुजुकी अपनी न्यू जनरेशन डिजायर 11 नवंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस सेडान को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है।;

By :  Desk
Update:2024-11-02 21:02 IST
New Maruti DzireNew Maruti Dzire
  • whatsapp icon

New Maruti Dzire Top Variant First Look: मारुति सुजुकी अपनी न्यू जनरेशन डिजायर 11 नवंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस सेडान को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है। ऐसे में डीलरयार्ड से इसके फोटोज लीक हो गए हैं। इन फोटोज को autothrustindia ने शेयर किया है। पहली बार इसके इंटीरियर की डिटेल भी सामने आ गई है। इतना ही नहीं, सनरूफ से भी सस्पेंस खत्म हो गया है। माना जा रहा है कि जो नए फोटो लीक हुए हैं वो डिजायर के टॉप वैरिएंट के हैं। बता दें कि भारतीय बाजार में डिजायर का मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसी कारों से होता है। बता दें कि डिजायर देश की नंबर-1 सेडान है।

न्यू डिजायर का एक्सटीरियर

>> न्यू डिजायर के एक्सटीरियर की बात करें तो इसका फ्रंट सेक्शन लगभग पूरी तरह से नया है। इसमें नए स्लीक हेडलैंप, बड़ी स्लेटेड ग्रिल और पॉलीगोनल फॉग लैंप हाउसिंग देखे जा सकते हैं। सुजुकी लोगो की पोजिशनिंग वही है, लेकिन स्पोर्टियर फ्रंट फेसिया की दम पर यह ज्यादा अट्रैक्टिव दिख रही है। बोनट पर अपडेटेड कैरेक्टर लाइन भी देखी जा सकती हैं, जो इसे और भी मस्कुलर लुक और फील देने में मदद करती हैं।

>> पहले की तरह ही बॉडी-कलर ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, ब्लैक-आउट B पिलर और क्रोम विंडो गार्निश शामिल हैं। हालांकि, अब इसमें नए एलॉय व्हील मिलेंगे। मारुति ने एलॉय व्हील के लिए बैलेंस डिजाइन चुना है। पीछे की तरफ, डिजायर में नए टेल लैंप और क्रोम गार्निश के साथ एक इंटरकनेक्टिंग पियानो ब्लैक स्ट्रिप मिलती है। साइड प्रोफाइल काफी कुछ पहले की ही तरह है।

न्यू डिजायर का इंटीरियर

>> डिजायर के इंटीरियर में एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन दी है, जो नई स्विफ्ट के साथ देखी गई 9-इंच यूनिट से बड़ी लगती है। मारुति ने नई डिजायर को कई एक्स्ट्रा फीचर्स से लैस किया है जो स्विफ्ट के साथ उपलब्ध नहीं हैं। उदाहरण के लिए, नई डिजायर में टॉप वेरिएंट के साथ सिंगल-पैन सनरूफ मिलेगी। यह सेगमेंट-फर्स्ट फीचर होगा, जो सेडान की मार्केटेबिलिटी को काफी बढ़ावा देगा।

>> स्विफ्ट से लिए जाने वाले फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और 4.2-इंच MID के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल हैं। नई डिजायर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, वायरलेस चार्जर और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल होंगे। इसमें रियर AC वेंट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM शामिल हैं।

न्यू डिजायर का इंजन और सेफ्टी

>> इसमें 1.2-लीटर Z सीरीज इंजन मिलेगा। परफॉर्मेंस और फ्यूल इफीसियंसी का संतुलन प्रदान करते हुए, इंजन 81.58 PS और 111.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5MT और 5AMT शामिल हैं। स्विफ्ट की फ्यूल इफीसियंसी मैनुअल के साथ 24.80 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक के साथ 25.75 किमी/लीटर है। स्विफ्ट की तरह ही नई डिजायर के साथ भी CNG ऑप्शन मिलेगा।

>> इसमें 6-एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं। यह देखना बाकी है कि भारत में NCAP टेस्टिंग में नई स्विफ्ट और डिजायर कैसा प्रदर्शन करती हैं। जापान NCAP में नई 2024 स्विफ्ट को 4-स्टार रेटिंग मिली है। लेकिन यूरो NCAP में नई स्विफ्ट को 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

(मंजू कुमारी)

Similar News