Logo
New Maruti Suzuki Dzire: चौथी पीढ़ी की नई मारुति सुजुकी डिजायर पूरे 5-स्टार जीएनसीएपी क्रैश टेस्ट रेटिंग और सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज के साथ भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

New Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

New Maruti Suzuki Dzire
New Maruti Suzuki Dzire

डिजायर के नए फीचर्स और सुरक्षा
डिजायर की नई जनरेशन Honda Amaze, Hyundai Aura और Tata Tigor जैसी कारों को चुनौती देगी। इसमें कई नए और सेगमेंट में पहली बार शामिल किए गए फीचर्स हैं, जैसे बोल्ड फ्रंट ग्रिल, LED क्रिस्टल विजन हेडलाइट्स, LED DRLs, और LED रियर कॉम्बिनेशन लाइट्स। नए 15-इंच के अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना और बूट लिड स्पॉइलर इसके आकर्षण को बढ़ाते हैं।

वेरिएंट्स और कीमतें (एक्स-शोरूम)
LXi MT - ₹6.79 लाख

VXi MT - ₹7.79 लाख

VXi AMT - ₹8.24 लाख

VXi MT CNG - ₹8.74 लाख

ZXi MT - ₹8.89 लाख

ZXi AMT - ₹9.34 लाख

ZXi MT CNG - ₹9.84 लाख

ZXi+ MT - ₹9.69 लाख

ZXi+ AMT - ₹10.14 लाख

केबिन और टेक्नोलॉजी
नई डिजायर का इंटीरियर प्रीमियम डुअल-टोन डैशबोर्ड के साथ आता है जिसमें वुडन फिनिश है। इसमें 9-इंच का SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स में Arkamys सराउंड साउंड, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स और सुजुकी कनेक्ट शामिल हैं।

सेफ्टी और प्लेटफॉर्म
डिजायर 5th-जेनरेशन Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसमें 45% हाई-टेंसाइल स्टील का यूज किया गया है। स्टैंडर्ड सुरक्षा फीचर्स में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, तीन-पॉइंट सीटबेल्ट्स, Isofix माउंट्स और रियर डिफॉगर शामिल हैं।

इंजन और माइलेज
नई डिजायर में Z12E 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 81.58PS की पावर और 111.7Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) या 5-स्पीड ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ जोड़ा जा सकता है। CNG ऑप्शन भी उपलब्ध है।नई डिजायर का माइलेज MT वेरिएंट के लिए 24.79 kmpl और AMT के लिए 25.71 kmpl है, जो इसे इस सेगमेंट में एक बेहतर विकल्प बनाता है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487