New MG4 Car: एमजी मोटर ने अपनी नई पीढ़ी की MG4 इलेक्ट्रिक हैचबैक को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। शुरुआत में इसे चीन में लॉन्च किया गया है, जिसके बाद अन्य बाजारों में भी इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। यह दूसरी पीढ़ी की MG4 है, जिसमें एक एडवांस और सॉफ्ट लुक दिया गया है। हालांकि, इंटीरियर, तकनीक और पावरट्रेन से संबंधित विवरण फिलहाल सामने नहीं आए हैं। मौजूदा एमजी4 को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था।
MG4 Electric Hatchback डिजाइन
नई एमजी4 का लुक पहले से ज्यादा सॉफ्ट और गोल है। इसमें नए डिजाइन वाले हेडलैंप, पतले साइड वेंट और बड़े इनटेक के साथ अपडेटेड फ्रंट बम्पर दिया गया है, जिससे इसका तेज नोज़ वाला लुक बरकरार रहता है। साइड प्रोफाइल में, शोल्डर लाइन्स पहले से ज्यादा स्मूथ हैं और पीछे की ओर उभरी हुई दिखती हैं। इसमें एक प्रमुख रियर हंच भी मौजूद है। पुल-स्टाइल डोर हैंडल्स को बरकरार रखा गया है, जबकि विंडोलाइन अब पीछे के क्वार्टर ग्लास की ओर ऊपर की ओर उठती है।
ये भी पढ़ें...फॉक्सवैगन ला रही ये 2 नहीं कार, ऑफिशियल वेबसाइट पर भी हो गईं लिस्टेड
MG4 Electric Hatchback रियर डिज़ाइन
नई एमजी4 में पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल-लैंप डिज़ाइन दिया गया है, जो एक लिप-स्पॉइलर तत्व के साथ आता है। यह टेलगेट में रियर विंडशील्ड के नीचे जुड़ा हुआ है, जिससे इसका लुक और अधिक स्टाइलिश हो जाता है।
MG4 Electric Hatchback डाइमेंशन
नियामक आंकड़ों के अनुसार, नई एमजी4 की लंबाई 4,395 मिमी, चौड़ाई 1,842 मिमी और ऊंचाई 1,551 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,750 मिमी का है। मौजूदा मॉडल की तुलना में यह 117 मिमी लंबी, 6 मिमी चौड़ी और 45 मिमी ऊंची है, जबकि व्हीलबेस भी 45 मिमी बढ़ा है।
ये भी पढ़ें...ग्राहकों को डिलीवरी के लिए अप्रैल तक करना होगा इंतजार, कंपनी ने इस वजह से बढ़ाई डेट
MG4 Electric Hatchback पावरट्रेन
फिलहाल, इसमें सिंगल मोटर दी गई है, जो 161 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। हालांकि, बैटरी पैक और अन्य तकनीकी विवरण अभी सामने नहीं आए हैं। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में 7 बीएचपी कम पावर देता है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट सहित अन्य पावरट्रेन विकल्प भी पेश होंगे, जैसे कि इसके पिछले मॉडल में उपलब्ध थे।
(मंजू कुमारी)