New Skoda Kodiaq: मार्च 2025 में आएगी कंपनी की धांसू SUV, लग्जरी इंटीरियर और यूजफुल फीचर्स मिलेंगे

स्कोडा ने भारतीय बाजार में नए सिरे से अपनी जड़ों को मजबूत करना शुरू कर दी हैं। काइलक इसका बड़ा उदाहरण है। इसकी कीमत सिर्फ 7.89 लाख रुपए है।;

By :  Desk
Update:2024-11-12 16:37 IST
New Skoda KodiaqNew Skoda Kodiaq
  • whatsapp icon

New Skoda Kodiaq India unveiling: स्कोडा ने भारतीय बाजार में नए सिरे से अपनी जड़ों को मजबूत करना शुरू कर दी हैं। काइलक इसका बड़ा उदाहरण है। इस सब फोर-मीटर SUV की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 7.89 लाख रुपए है। ऐसे में अब कंपनी ने अपनी अपडेटेड SUV की टाइमलाइन की रिवील कर दिया है। स्कोडा की लग्जरी SUV कोडियाक के स्पोर्टियर RS वर्जन से जुड़ी डिटेल सामने आई है। साथ ही, इसके भारतीय बाजार में एंट्री की टाइमलाइन भी सामने आ गई है। कंपनी इस अपडेट थ्री-रो वाली SUV को ऑफिशियली मार्च 2025 में पेश करेगी।

अपडेटेड कोडियाक में क्या खास मिलेगा?

>> बात करें अपडेटेड कोडियाक में होने वाले बदलाव की तो इसमें नए स्प्लिट LED हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए एलॉय व्हील और ग्रिल, सी-आकार की LED टेललाइट्स और टेलगेट पर सिग्नेचर 'स्कोडा' लेटरिंग के साथ अपडेट डिजाइन मिलेगा।

>> इसके इंटीरियर में नए डुअल-टोन थीम, ऑटो-डिमिंग IRVM, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच वर्चुअल कॉकपिट और एक बड़ा 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा ADAS सुइट भी मिलने की उम्मीद की जा रही है।

>> इसका पावरट्रेन इसके पिछले मॉडल से लिया जाएगा। यह 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के जरिए 187bhp का पावर और 320Nm की पीक टॉर्क देता है। इसकी कीमतों का खुलासा मई 2025 में होगा।

कंपनी इलेक्ट्रिक कार भी करेगी लॉन्च
स्कोडा अपडेटेड कोडियाक के अलावा 2025 तक फेसलिफ्टेड कुशाक, नई सुपर्ब और एन्याक इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि काइकल भारतीय बाजार में सफल होती है तब कंपनी सब 4-मीटर सेगमेंट में कुछ नई SUVs भी प्लान करे। बता दें कि सब फोर-मीटर में काइकल की शुरुआती कीमत दूसरे मॉडल के काफी सस्ती है।

(मंजू कुमारी)

Similar News