New Skoda Kodiaq Launch: स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई जनरेशन कोडियाक 4x4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपए तय की है। यह SUV अब पहले से ज्यादा एडवांस्ड, स्टाइलिश और प्रीमियम हो गई है। इसमें लग्जरी और स्पोर्टीनेस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। कंपनी ने नई कोडियाक दो वैरिएंट स्पोर्टलाइन और L&K में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन और फॉक्सवैगन टिगुआन से होगा।
2.0 लीटर फोर-सिलेंडर इंजन मिलेगा
न्यू कोडियाक की कीमतों की बात करें तो इसके स्पोर्टलाइन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपए और L&K वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 48.69 लाख रुपए है। इस SUV में 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 201bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स और 4x4 ऑल-वील ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है। इस वजह से यह SUV शहरी रास्तों के साथ ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। इसका माइलेज 14.86 km/l है।
ये भी पढ़ें... भारत में तैयार होंडा की इस कार को JNCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग, देखें डिटेल
18-इंच के नए एलॉय व्हील मिलेंगे
न्यू जनरेशन कोडियाक की लंबाई 61mm बढ़ गई है, जिससे केबिन में अब पहले से ज्यादा स्पेस मिलता है। लंबाई बढ़ने का सबसे ज्यादा असर सेकेंड रो और थर्ड रो में बैठने वाले पैसेंजर्स को मिला है। अब ये रो पैसेंजर्स के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल हो गई हैं। इसके अलावा, इसमें स्कोडा की 'सिम्पली क्लेवर' फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें डोर-बिन्स, डबल-साइडेड बूट मैट, स्लाइडिंग सेकेंड रो सीट्स भी मौजूद हैं। इसमें सी आकार की LED टेल लाइट्स, रूफ रेल्स, इलुमिनेटेड ग्रिल और 18-इंच के नए एलॉय व्हील्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें... हर टू-व्हीलर के साथ दो हेलमेट देने का नियम, राहवीर योजना एक्सीडेंट वालों की बचाएगी जान
12.9-इंच का इन्फोटेनमेंट दिया
इसमें 12.9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही, 10-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और टॉप वैरिएंट में फ्रंट सीट्स पर हीटिंग, वेंटिलेशन, मसा और मेमोरी फंक्शन जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। स्कोडा कोडियाक प्रीमियम फैमिली SUV बन गई है। इसमें पावर और टेक्नोलॉजी का गजब का कॉम्बिनेशन मिलता है। कंपनी ने लॉन्च करने के साथ इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।
(मंजू कुमारी)