Logo
TVS ने अपना न्यू जनरेशन जुपिटर 110 लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपए है। नया मॉडल भारतीय बाजार में पहले से मौजूद जुपिटर 110 को रिप्लेस करेगा।

New TVS Jupiter 110 Launched in India: TVS ने अपना न्यू जनरेशन जुपिटर 110 लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपए है। नया मॉडल भारतीय बाजार में पहले से मौजूद जुपिटर 110 को रिप्लेस करेगा। पुराने मॉडल को कंपनी ने करीब 10 साल के बाद अपडेट किया है। यह नया फैमिली स्कूटर उसी चेसिस पर बनाया गया है जिसका इस्तेमाल जुपिटर 125 में किया गया है। इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा से होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 76,684 रुपए है।

113cc का नया इंजन मिलेगा
नए जुपिटर 110 के इंजन की बात करें तो इसमें 113.5cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो लगभग 8bhp की पावर और 9.2Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इस इंजन में एक नया IGo असिस्ट फीचर शामिल किया गया है, जो शहर में ओवरटेक करते समय थोड़ा ज्यादा टॉर्क देता है।

सामने की तरफ LED DRL दिए
नए जुपिटर 110 में टर्न इंडिकेटर्स के साथ चौड़े LED DRL की मौजूदगी के कारण इसका फ्रंट सबसे अच्छा दिखता है। साइड से भी यह TVS काफी आकर्षक दिखता है, क्योंकि डिजाइन एलिमेंट काफी शार्प हैं। टेल सेक्शन में एक चौड़ा फ्रेम मिलता है, जो इसके ओवरऑल डिजाइन लैंग्वेज के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है।

2 हेलमेट रखने की जगह मिलेगी
नए जुपिटर 110 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक LED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें बहुत सारी जानकारी मिलती है। इसमें ब्लूटूथ इंटीग्रेशन भी है जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन पर राइड डेटा देखने के लिए किया जा सकता है। इसमें फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, अंडर-सीट स्पेस दिया है, जिसमें दो फुल-फेस हेलमेट रखे जा सकते हैं। यानी ये सेगमेंट में बड़े बूट स्पेस वाला स्कूटर बन गए हैं। 

4 वैरिएंट और 6 कलर्स में मिलेगा
इसमें एक बाहरी फ्यूल-फिलिंग कैप भी है। इसे कुल 6 कलर और 4 वैरिएंट- ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम SXC और डिस्क SXC में खरीद पाएंगे। लोअर वैरिएंट में LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग और फ्रंट डिस्क ब्रेक नहीं है। इसमें नया LED DRL भी नहीं है। इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा, सुजुकी एक्सेस से होगा।

(मंजू कुमारी)
 

5379487