Logo
यामाहा ने अपनी पॉपुलर मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल XSR 125 से पर्दा उठा दिया है। 2025 के लिए कंपनी ने इस बाइक को कई अपग्रेड दिए हैं।

New Yamaha XSR 125 Unveiled: यामाहा ने अपनी पॉपुलर मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल XSR 125 से पर्दा उठा दिया है। 2025 के लिए कंपनी ने इस बाइक को कई अपग्रेड दिए हैं। सबसे अहम अपग्रेड इस बाइ की परफॉर्मेंस डिपार्टमेंट में हुआ है। इसमें 125cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन अब यूरो5+ कंप्लायंट है, जो पुराने मॉडल जैसा ही जो 14.8hp पावर देता है। इसमें दूसरी 125cc की तरह XSR 125 में भी बेहतर टॉप-एंड परफॉर्मेंस के लिए मशहूर वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) दिया गया है।

पहले यूके में शुरू होगी बिक्री
स्टैंडर्ड मॉडल के साथ ही जापानी कंपनी ने लेगेसी एडिशन भी लॉन्च किया है। इस वैरिएंट में अलग पेंट स्कीम दी गई है, जो देखने में 1970 के दशक की बाइक से प्रेरित लगती है। फ्यूल टैंक पर लगा लोगो स्टैंडर्ड वैरिएंट से ज्यादा प्रीमियम लगता है। दोनों बाइक बहुत जल्द ही यूके में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इंजन अपग्रेड के साथ ही इनकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी की गई है। अफसोस की बात है कि XSR बाइक भारत में उपलब्ध नहीं हैं।

ये भी पढ़ें... रॉयल एनफील्ड ला रही 750cc मोटरसाइकिल, टेस्टिंग के दौरान सड़क पर दौड़ती दिखी

FZ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बाइक
भारत में XSR 155 की डिमांड बहुत ज्यादा है। यामाहा इंडिया को XSR 155 भारतीय बाजार के लिए थोड़ी महंगी लगी और इसीलिए इसने FZ-X लॉन्च की जो FZ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड मोटरसाइकिल है। हालांकि, इस बाइक ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यह XSR की तरह लोगों को आकर्षित नहीं कर पाई। अफवाहें यह बता रही हैं कि XSR 155 को एक या दो साल में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

(मंजू कुमारी)

5379487