Logo
New MG ZS: न्यू एस्टर (ZS) एमजी मोटर की उन 8 गाड़ियों में शामिल है, कंपनी ने जिन्हें 2025 और 2028 के बीच भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई है।

New MG ZS: एमजी मोटर ने यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों के लिए सेकंड जनरेशन ZS SUV पेश कर दी है। साथ ही भारत में बिकने वाली Astor को भी आने वाले सालो में इस जनरेशन का अपडेट मिलेगा। एमजी की एस्टर कार को ZS के नाम से भी जाना जाता है।   

Next-gen MG ZS hybrid
Next-gen MG ZS hybrid

नई ZS में क्या है नया?

  • कंपनी ने नई MG ZS में 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन शामिल है। इसके डिज़ाइन में बड़े बदलाव किए गए, जिसमें नया ऑक्टागोनल ग्रिल, स्पोर्टियर बम्पर और रिडिजाइन हेडलैम्प्स शामिल हैं। बोनट अब थोड़ा लंबा है और फ्रंट का डिज़ाइन पहले से ज्यादा फ्लैट है। MG का लोगो अब फ्रंट बम्पर के टॉप पर लगा मिलेगा। 
  • SUV के पिछले हिस्से में नए टेल-लैम्प्स, रिडिजाइन टेलगेट और नया बम्पर शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन प्लेट अब टेलगेट के बीच में है, जबकि पहले यह बम्पर पर लगी थी। SUV के एलॉय व्हील्स का डिज़ाइन भी नया है।

MG ZS इंटीरियर एंड फीचर्स
नई MG ZS के इंटीरियर में 12.3-इंच की टचस्क्रीन, नए डिज़ाइन के AC वेंट्स, नया सेंटर कंसोल, और नया स्टीयरिंग व्हील शामिल है। इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर प्राइवेसी ग्लास, लेदर अपहोल्स्ट्री, हीटेड फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग व्हील, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ लम्बर सपोर्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसी ADAS लेवल 2 सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी भी शामिल है। 
 
नई MG ZS कितनी ताकतवर है? 
MG ZS 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 102hp की पॉवर जनरेट करता है। इसे 136hp/250Nm की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह कुल 196hp और 343Nm का टॉर्क जनरेट करता है। MG का दावा है कि यह SUV मात्र 8.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 167 किमी/घंटा है।

MG ZS प्राइज और लॉन्चिंग?
ब्रिटेन में नई MG ZS की कीमत 21,995 पाउंड (करीब 24.39 लाख रुपए) है। भारत में मौजूदा Astor की कीमत 9.98 लाख रुपए से 18.08 लाख रुपए के बीच है। MG Motor India ने अभी तक भारत में अगली पीढ़ी की Astor (ZS) की लॉन्च टाइमलाइन का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह SUV 2025 और 2028 के बीच भारत में लॉन्च होने वाले 8 नए मॉडलों में से एक है।

(मंजू कुमारी) 

5379487