Toll Tax Hike: नए वित्त वर्ष में चुकाना पड़ेगा ज्यादा टोल टैक्स, इन हाईवे और एक्सप्रेसवे का सफर महंगा
Toll Tax Hike: नई टोल दरें लागू होने से लंबी दूरी की यात्रा पर अतिरिक्त खर्च बढ़ जाएगा। खासकर उन लोगों पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा, जो रोजाना हाईवे का उपयोग करते हैं।;
Toll Tax Hike: नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत होते ही आम आदमी की जेब पर असर पड़ा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। 1 अप्रैल से देशभर के लगभग सभी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ चुका है। NHAI ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके बाद अब हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना पहले से महंगा हो गया है।
हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल दरों में इजाफा
NHAI ने लखनऊ हाईवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, NH-9 और दिल्ली-जयपुर हाईवे सहित कई हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाया है। यह एक ही साल में दूसरी बार है जब टोल दरों में वृद्धि की गई है।
ये भी पढ़ें...दुनिया की पहली CNG बाइक- बजाज फ्रीडम 125 ने पार किया 50 हजार बिक्री का आंकड़ा
कितना बढ़ा टोल टैक्स?
छोटे वाहनों के लिए 5-10 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है, जबकि हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए 20-25 रुपये तक की वृद्धि की गई।
वहीं, लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी हाईवे पर भी टोल टैक्स में 5-25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9 पर नया टोल टैक्स
रूट वाहन प्रकार पुराना टोल (₹) नया टोल (₹)
सराय काले खां– मेरठ कार/जीप 165 170
लाइट कमर्शियल व्हीकल 275 275
ट्रक 580 580
गाजियाबाद– मेरठ सभी वाहन 70 75
ये भी पढ़ें...नई गाड़ियों में ऑटोमोटिव इन्फोटेनमेंट सिस्टम की मांग तेज, जानें क्या हैं ऑप्शंस?
यात्रियों को झेलनी होगी बढ़ी हुई लागत
नई टोल दरें लागू होने से लंबी दूरी की यात्रा पर अतिरिक्त खर्च बढ़ जाएगा। खासकर उन लोगों पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा, जो रोजाना हाईवे का उपयोग करते हैं। NHAI की इस टोल दर वृद्धि से सफर महंगा हो गया है। यात्रियों को अब हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए पहले से ज्यादा टोल देना होगा।
(मंजू कुमारी)