Nissan Magnite CNG In The Works Launch Soon: निसान मैग्नाइट के CNG मॉडल पर काम चल रहा है। जल्द ही इसका ऑफिशियली लॉन्च होने की संभावना है। वर्तमान में मैग्नाइट निसान इंडिया की मार्केट में पकड़ बनाने वाली मॉडल है। यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध एकमात्र व्हीकल है। कंपनी ने हाल ही में इसे एक फेसलिफ्ट के साथ अपडेट किया है। CNG मॉडल कम कीमत और बेहतर माइलेज के साथ आएगा। बता दें कि रेनो इंडिया ने भी हाल ही में क्विड, ट्राइबर और काइगर समेत अपने लाइनअप में सर्टिफाइट रेट्रोफिट CNG किट लॉन्च किए हैं। इन रेट्रोफिट CNG किट की कीमत 75,000 रुपए से शुरू होती है।
छोटी CNG SUV से होगा मुकाबला
मैग्नाइट फेसलिफ्ट के साथ भी निसान ज्यादा बिक्री कर सकती है। भारत में बिक्री को बढ़ावा देने के लिए CNG वैरिएंट एक पॉपुलर तरीका रहा है। कई OEM इसका उपयोग करते हैं। जहां मारुति सुजुकी, टाटा और हुंडई फैक्ट्री फिटेड किट ऑफर करते हैं, वहीं होंडा रेट्रोफिट किट ऑफर करता है। एक रणनीति जिसे रेनो ने ऑफर करना शुरू किया है। मैग्नाइट CNG का मुकाबला टाटा पंच CNG, मारुति फ्रोंक्स CNG, हुंडई एक्सटर CNG जैसे मॉडल से होगा। हालांकि, इन दिनों सेल्स चार्ट में इसे 16.03% की गिरावट का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें... माइल्ड हाइब्रिड इंजन वाली कार ला रही कंपनी, कीमत 5 लाख से कम होगी!
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का इंजन
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ लिया जा सकता है। यह इंजन 6-स्पीड MT या CVT के साथ उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें... अप्रैल में बंद हो जाएगी मारुति की ये पॉपुलर कार, कई महीनों से ग्राहकों के लिए तसर रही!
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स
इसमें वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू i Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। क्लीन एयर के लिए इसमें कंपनी ने एडवांस एयर फिल्टर लगाया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM इसको और खास बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 360 डिग्री लेदर टच मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें हीट इंसुलेशन कोटिंग वाली सीट्स मिलती हैं। 4 एम्बिएंट लाइटिंग है। इसमें 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।
(मंजू कुमारी)