Nissan Magnite Facelift Launched In India: निसान इंडिया ने फाइनली अपने मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसे मौजूद मैग्नाइट की एक्स-शोरूम पर ही लॉन्च किया है। यानी इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है। अब ये SUV पहले से ज्यादा अपडेट हो गई है। इसमें पुराने मॉडल की तुलना में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि भारतीय बाजार में मैग्नाइट को 2020 में लॉन्च किया गया था। तब से ये देश की पॉपुलर SUVs की लिस्ट में शामिल है।

 

Nissan Magnite facelift launched
Nissan Magnite facelift launched

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के पावरट्रेन ऑप्शन में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें 1.0-लीटर B4D नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 72PS का पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.0-लीटर HRAO टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 99PS का पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट में 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT ऑप्शन हैं, जबकि टर्बो-पेट्रोल यूनिट में 5-स्पीड MT और CVT ऑप्शन दिए हैं।

 

न्यू मैग्नाइट फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसमें M शेप सिग्नेचर लाइट मिलती है। कंपनी ने इसमें डायमंड कट 16-इंच एलॉय व्हील्स दिए हैं। इसमें 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। इस SUV में नया सरनराइज ऑरेंज कलर शामिल किया गया है। अपने लुक और इस शानदार कलर के साथ ये काफी बोल्ड SUV नजर आती है। कंपनी ने इस कुल 13 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इतना ही नहीं, इसे थ्री-टोन कलर कोआर्डिनेशन में भी खरीद पाएंगे।

बात करें मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स की तो इसमें कई शानदार या यूजफुल फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने इसमें अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू आई की, वॉक अवे लॉक, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर फीचर भी मिलता है। इसकी मदद से कार के इंजन को 60 मीटर दूर से ऑन कर पाएंगे। इसमें साफ-सुधरी हवा के लिए एडवांस एयर फिल्टर भी दिया गया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM का फीचर भी मिलता है।

बात करें इसकी सेफ्टी की तो इसमें 6 एयरबैग शामिल किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट के साथ आती है। इसमें 360 डिग्री लेदर टच मिलता है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें हीट इंसुलेशन कोटिंग वाली सीट्स मिलती हैं। 4 एम्बिएंट लाइट है। इसमें 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कुल मिलाकर कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल को मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी शानदार और बोल्ड बना दिया है।

(मंजू कुमारी)