Okaya EV: 2025 में नई आइडेंटिटी के साथ बाजार में उतरेगी कंपनी, प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का वादा

Okaya EV: ओकाया ने जल्द नई आइडेंटिटी रिवील करने का खुलासा किया है। यह आधुनिक डिजाइन और बैटरी टेक्नोलॉजी में ओकाया ईवी के नवाचार के साथ भावी दृष्टिकोण का प्रतीक है।;

By :  Desk
Update:2025-01-03 22:16 IST
Okaya Electric ScooterOkaya Electric Scooter
  • whatsapp icon

Okaya EV: भारत की अग्रणी बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Okaya EV ने नए साल के अवसर पर अपनी नई विजुअल आइडेंटिटी लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी जल्द ही नए नाम और लोगो के साथ अपने प्रीमियम टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर पोर्टफोलियो से पर्दा उठाएगी। यह बदलाव कंपनी की बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने और इलेक्ट्रिक वाहनों के अपस्केल बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नई पहचान के साथ नए प्रोडक्ट की तैयारी
Okaya EV जल्द ही अपनी नई ब्रांड पहचान और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का खुलासा करेगी। यह नई पहचान कंपनी के टिकाऊ तकनीकी नवाचार, आधुनिक डिजाइन और बैटरी तकनीक में विश्वसनीयता को दर्शाती है।

सस्टेनेबल मोबिलिटी पर जोर
नए युग के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए Okaya EV प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, स्कूटर और थ्री व्हीलर की पेशकश कर रही है। इस बदलाव के जरिए ब्रांड का लक्ष्य स्मार्ट, हरित और टिकाऊ यात्रा को बढ़ावा देना और उपभोक्ताओं को भविष्य के लिए सशक्त बनाना है।

ये भी पढ़ें...रेनो इंडिया ने दिया नए साल का तोहफा, अब स्‍टैंडर्ड 3 साल/1 लाख km वारंटी की शुरुआत 

मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा?
Okaya EV के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा- "2025 की शुरुआत में यह नई ब्रांड पहचान Okaya EV के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा का प्रतीक है। यह नवाचार, स्थिरता और प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का साहसिक बयान है।"

आगामी पोर्टफोलियो पर फोकस
Okaya EV का आगामी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो एडवांस फीचर्स, मॉडर्न डिजाइन और सस्टेनेबल समाधानों का समावेश करेगा। कंपनी की प्राथमिकता अफोर्डेबिलिटी और उपयोग में आसानी के साथ बेहतर गुणवत्ता और स्मार्ट फीचर्स प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें...बजाज चेतक 3501 और एथर रिज्टा में कौन बेहतर? जानें इनके फीचर्स और प्राइस 

जनवरी 2025 में भव्य लॉन्च
Okaya EV की नई ब्रांड आइडेंटिटी का इनॉगरेशन जनवरी 2025 में होगा। यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य को नई दिशा देने की ओर एक साहसिक प्रयास है। नवाचार, डिजाइन, सुरक्षा और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए Okaya EV भारत में परिवहन के परिदृश्य को रीडिफाइन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Okaya EV का यह परिवर्तन भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। टिकाऊ और स्मार्ट समाधान पेश करने के साथ कंपनी का लक्ष्य हर यात्रा को हरित और भविष्य के लिए बेहतर बनाना है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News

Zelio E-Mobility