Ola Scooter: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि ओला के आने वाले सभी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स में 4680 Bharat Cell का उपयोग किया जाएगा। यह बैटरी सेल पूरी तरह इन-हाउस विकसित की गई है, जिसे इलेक्ट्रिक स्कूटर और अन्य वाहनों की बैटरी में इस्तेमाल किया जाएगा।
4680 Bharat Cell: इनोवेशन का नया कदम
भाविश अग्रवाल ने बताया कि 4680 Bharat Cell ओला इलेक्ट्रिक के आगामी प्रोडक्ट्स की बैटरी का मुख्य हिस्सा होगा।इस सेल की पहली झलक 15 अगस्त 2024 को संकल्प 2024 इवेंट में दिखाई गई थी।
यह लिथियम आयन बैटरी पूरी तरह भारत में डिज़ाइन और निर्मित की गई है।
यह सेल 5 गुना अधिक ऊर्जा क्षमता (एनर्जी डेन्सिटी) प्रदान करती है।
यह -10°C से 70°C तक के तापमान में शानदार प्रदर्शन करती है।
इसे 13 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें...बजाज दिसंबर में लॉन्च करेगी नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन EVs से मुकाबला
पहले प्रोडक्ट्स में उपयोग
अग्रवाल ने घोषणा की कि ओला इलेक्ट्रिक के Gig और S1 Z पहले प्रोडक्ट्स होंगे, जिनमें इस सेल का उपयोग होगा। इन प्रोडक्ट्स का डेब्यू अप्रैल 2025 में होगा। हाल ही में कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को अनवील किया, जो मौजूदा स्कूटर से सस्ते और अलग डिज़ाइन वाले हैं।
ओला इलेक्ट्रिक के नए प्रोडक्ट्स और कीमतें
कंपनी ने हाल ही में कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं:
Ola Gig: ₹39,999
Ola Gig+: ₹49,999
Ola S1 Z: ₹59,999
Ola S1 Z+: ₹64,999
मौजूदा प्रोडक्ट्स प्राइस
S1 Pro: ₹1,34,999
S1 Air: ₹1,07,499
S1 X+: ₹89,999
S1 X (2 kWh): ₹74,999
S1 X (3 kWh): ₹87,999
S1 X (4 kWh): ₹1,01,999
इलेक्ट्रिक बाइक पोर्टफोलियो
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली रोडस्टर सीरीज इलेक्ट्रिक बाइक भी पेश की है।
Roadster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh): ₹74,999
Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh): ₹1,04,999
Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh): ₹1,99,999
ये भी पढ़ें...नवंबर में हुआ बड़ा उलटफेर; अर्टिगा, क्रेटा, पंच को छोड़ लोगों ने इस कार को बनाया नंबर-1
भविष्य की योजनाएं
कंपनी की योजना है कि साल 2026 तक सभी प्रोडक्ट्स में 4680 Bharat Cell का उपयोग हो। लेकिन, भाविश अग्रवाल के नए ऐलान के अनुसार, इन सेल्स का उपयोग अगले साल ही शुरू कर दिया जाएगा। ओला का यह कदम न केवल इनोवेशन में बढ़त देगा, बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
(मंजू कुमारी)