Ola Electric: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नेटवर्क विस्तार को लेकर बड़ा कदम उठाया है। ओला ने इस साल के अंत तक यानी दिसंबर खत्म होते-होते स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 4000 करने की बात कही है। मौजूदा समय में कंपनी के 800 स्टोर संचालित हैं। ओला इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने इसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति का नेक्स्ट लेवल बताया है।
एक साथ खुलेंगे 3200 नए स्टोर्स
भाविश अग्रवाल ने बताया कि 20 दिसंबर को देशभर में एक साथ 3200 नए स्टोर्स खोले जाएंगे। इन सभी स्टोर्स में ग्राहकों को लोकेटेड सर्विस फैसिलिटी भी मिलेगी, जिससे कंपनी का सर्विस नेटवर्क और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि यह मजबूत D2C नेटवर्क (डायरेक्ट टू कस्टमर) के जरिए टियर-1 और टियर-2 शहरों को कवर करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
ये भी पढ़ें...नवंबर में Tata Motors की शानदार बिक्री, इलेक्ट्रिक कारों और एसयूवी की डिमांड बढ़ने से फायदा
बेहतरीन प्रोडक्ट और सर्विस का वादा
अग्रवाल ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स और व्यापक नेटवर्क के जरिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सभी के लिए सुलभ बनाने का प्रयास कर रही है। यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से विस्तार को और गति देगा।
जानें, ओला इलेक्ट्रिक के हालिया लॉन्च
कंपनी ने कुछ दिन पहले ही नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें Gig वर्कर्स के लिए खास प्रोडक्ट और S1 Z स्कूटर रेंज शामिल है। इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं।
Ola Gig: ₹39,999
Ola Gig+: ₹49,999
Ola S1 Z: ₹59,999
Ola S1 Z+: ₹64,999
ओला स्कूटर्स की कीमतें?
ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल पहली बार अपनी Roadster Series की इलेक्ट्रिक बाइक्स पेश की हैं, जिसमें तीन मॉडल शामिल हैं। यह सीरीज अलग-अलग बैटरी और परफॉर्मेंस विकल्पों के साथ आती है। Roadster X मॉडल (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh) की कीमत ₹74,999 से शुरू होती है। इसके बाद Roadster मॉडल (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,04,999 रखी गई है। वहीं, सबसे प्रीमियम Roadster Pro मॉडल (8 kWh, 16 kWh) है, जिसकी कीमत ₹1,99,999 से शुरू होती है। ये मॉडल्स न केवल बेहतर तकनीक और प्रदर्शन का वादा करते हैं, बल्कि विभिन्न राइडिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
ये भी पढ़ें...गरीबों का मसीहा बना ओला, लॉन्च कर दी सस्ती स्कूटी; कीमत बस इतनी
इलेक्ट्रिक बाइक का पोर्टफोलियो
ओला इलेक्ट्रिक ने 2024 में अपनी Roadster Series की इलेक्ट्रिक बाइक्स पेश की हैं, जो अलग-अलग बैटरी और परफॉर्मेंस विकल्पों के साथ आती हैं। इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल हैं। Roadster X मॉडल (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh) की कीमत ₹74,999 से शुरू होती है। इसके बाद, Roadster मॉडल (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) आता है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,04,999 है। वहीं, सीरीज का सबसे एडवांस्ड वर्जन Roadster Pro है, जो (8 kWh, 16 kWh) बैटरी विकल्पों के साथ ₹1,99,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। ये बाइक्स बेहतर परफॉर्मेंस और आधुनिक तकनीक के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अगल लेवल पर ले जाने का वादा करती हैं।
(मंजू कुमारी)