Logo
Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने सबसे सस्ता EV स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ये S1X सीरीज का मॉडल है। जिसे 2kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जानिए कीमत, फीचर्स।

Ola Electric Launches Cheapest S1 X scooters: ओला इलेक्ट्रिक ने अपना अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ये S1X सीरीज का मॉडल है। जिसे 2kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 69,999 रुपए है। ग्राहक इसे 2,199 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसके 2 अन्य नए वैरिएंट S1X 3kWh और S1X 4kWh भी लॉन्च किया है। इनकी एक्स-शोरूम कीमतें क्रमशः 84,999 रुपए और 99,999 रुपए हैं। सभी बैटरी पर कंपनी 8 साल की वारंट भी देगी। अब ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में ग्राहकों के लिए मल्टी ऑप्शन हो चुके हैं। कंपनी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके कहा कि जो ग्राहक पेट्रोल से इलेक्ट्रिक पर सिफ्ट होने चाहते हैं ये उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

ओला न्यू S1X के फीचर्स Ola Electric S1 X scooters Featurs
ओला की नई S1X सीरीज की बात करें तो इसमें इसमें 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। 2kWh बैटरी पैक की IDC रेंज 95 km हैं। इसकी टॉप स्पीड 85 km/h है। वहीं, ये 0-40 km/h की स्पीड 4.1 सेकेंड में पकड़ लेता है। अब बात करें 3kWh बैटरी पैक की तो इसकी IDC रेंज 143 km हैं। इसकी टॉप स्पीड 90 km/h है। वहीं, ये 0-40 km/h की स्पीड 3.3 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसकी तरह 4kWh बैटरी पैक की तो इसकी IDC रेंज 190 km हैं। इसकी टॉप स्पीड 90 km/h है। वहीं, ये 0-40 km/h की स्पीड 3.3 सेकेंड में पकड़ लेता है। S1X सीरीज में एक अन्य मॉडल S1 X+ शामिल है। जिसकी रेंज 151 km है।

S1 एयर में सिंगल मॉडल Ola Electric S1 X scooters Model
कंपनी की S1 एयर सीरीज में सिर्फ एक सिंगल मॉडल ही शामिल हैं। इसकी IDC रेंज 151 km हैं। इसकी टॉप स्पीड 90 km/h है। वहीं, ये 0-40 km/h की स्पीड 3.3 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,04,999 रुपए है। इसे 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ, ओला S1 प्रो 2nd जनरेशन में भी सिंगल मॉडल आता है। इसकी IDC रेंज 195 km हैं। इसकी टॉप स्पीड 120 km/h है। वहीं, ये 0-40 km/h की स्पीड 2.6 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपए है। इसे 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 

EMI के साथ दूसरे ऑफर्स मिलेंगे Ola Electric S1 X scooters Offers
ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को आसान EMI में खरीदने का ऑप्शन भी दे रही है। इसके लिए कंपनी ने कई बैंक और फाइनेंस कंपनियों के साथ टाइअप किया है। जैसे कोटक 6.99%, IDFC 7.99%, Ecofy 6.99%, OTO 6.99%, Liquiloans 8.99%, ICICI 6.99%, LTFS 6.99%, बजाज फाइनेंस 9.99%, AU बैंक 6.99%, Jana 6.99%, ऐक्सिस 6.99%, SBI 6.99%, इंडसइंड 6.99% पर लोन दे रही हैं। इसके अवाला ग्राहकों को जीरो पर्सेंट डाउन पेमेंट और जीरो प्रोसेसिंग फीस का फायदा भी मिलेगा।

(मंजू कुमारी)

5379487