Roadster X: ओला की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 501Km रेंज; शुरुआती कीमत ₹74999

OLA Roadster X Eelectric Motorcycle Launched: ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर एक्स (Roadster X) लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस एंट्री लेवल X सीरीज में 2 मॉडल रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस लॉन्च किए हैं। रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक और रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपए तय की है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 501Km है।
ओला रोडस्टर X के फीचर्स
ओला ने रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7kWh पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 118Km/h है। वहीं, 0 से 40Km/h की स्पीड ये 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि इसकी IDC रेंज 252Km है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 2.5kWh बैटरी पैक की कीमत 74,999 रुपए, 3.5kWh बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपए और 4.5kWh बैटरी पैक की कीमत 94,999 रुपए है।
ये भी पढ़ें... हुंडई की नई SUV टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद, लीक फोटो से सामने आई फीचर्स की डिटेल
ओला रोडस्टर X प्लस के फीचर्स
ओला ने रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 4.5kWh और 9.1kWh बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 11kWh पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 125Km/h है। वहीं, 0 से 40Km/h की स्पीड ये 2.7 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी IDC रेंज 501Km है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 4.5 kWh बैटरी पैक की कीमत 104,999 रुपए और 9.1kWh बैटरी पैक की कीमत 154,999 रुपए है।
ये भी पढ़ें... विदेशी बाजार से इस SUV की ऐसी डिमांड आई, वेटिंग 3.5 साल पहुंची; बंद कर दी बुकिंग
अभी 15 हजार रुपए की छूट
इन सभी मोटरसाइकिल पर 15 हजार रुपए का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, ये कब तक रहेगा इसके बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। कंपनी इन सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के ऑर्डर आज से लेना शुरू कर दिए हैं। ग्राहक इन्हें ऑनलाइन या कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर बुक कर सकते हैं। इनकी डिलवीर मिड मार्च से शुरू की जाएगी। बता दें कि 501Km रेंज वाली ये देश की पहली और सस्ती मोटरसाइकिल भी है।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS