Ola Roadster X: कंपनी के CEO ने पहली बार इस ई-मोटरसाइकिल को दौड़ाया, फुल चार्ज पर 579Km रेंज

Ola Roadster X electric motorcycle teased: ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रोडस्टर एक्स के प्रोडक्शन की झलक दिखाई है। यह तस्वीर बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोडक्शन लाइन की लग रही हैं। फोटो में रोडस्टर एक्स का स्ट्रक्चर देख सकते हैं। इसमें एक डबल क्रैडल फ्रेम है जिसमें तिरछे तरीके से बैटरी पैक लगा हुआ है। बैटरी के ठीक नीचे और फुटपेग के आसपास मोटर है जो पारंपरिक चेन-ड्राइव सिस्टम से जुड़ी हुई है। पूरा सेटअप टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग पर टिका हुआ है। इसमें MRF टायर में लिपटे 17-इंच के टायर लगे हैं।
रोडस्टर प्रो की डिटेल
रोडस्टर प्रो सबसे टॉप मॉडल है। इसकी कीमत 8kWh बैटरी के लिए 1,99,999 रुपए और 16kWh बैटरी के लिए 2,49,999 रुपए रखी गई है। इस बाइक में 0 से 40 की रफ्तार सिर्फ 1.2 सेकेंड में पकड़ने का दावा किया गया है। टॉप स्पीड 194 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है। एक बार चार्ज करने पर ये बाइक 579 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन, ADAS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी डिलीवरी दिवाली 2025 से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें... इस ऑल न्यू SUV के इन दो वैरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, 10 हजार रुपए देकर हो रही बुकिंग
रोडस्टर की डिटेल
रोडस्टर की कीमत 2.5kWh बैटरी के लिए 1,04,999 रुपए, 4.5kWh बैटरी के लिए 1,19,999 रुपए और 6kWh बैटरी के लिए 1,39,999 रुपए रखी गई है। ये बाइक 0 से 40 की रफ्तार 2.2 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 126 किलोमीटर प्रति घंटे की है। एक बार चार्ज करने पर ये 579 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन और डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें... भारत में इस मोटरसाइकिल का सफर हुआ खत्म, कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी हटाया
रोडस्टर एक्स की डिटेल
रोडस्टर X इस सीरीज की सबसे किफायती बाइक है। 2.5kWh बैटरी के लिए इसकी कीमत 74,999 रुपए से शुरू होती है। ये बाइक 0 से 40 की रफ्तार 2.8 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटे की है। एक बार चार्ज करने पर ये 200 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील्स और 4.3 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। इसकी डिलीवरी भी अगले साल जनवरी से शुरू होगी।
(मंजू कुमारी)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS